Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माधुर्य भोज में भक्तों ने पाया प्रसाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाकाल
उज्जैन , बुधवार, 7 मार्च 2012 (12:27 IST)
शिवरात्रि पश्चात शिव विवाह के उपलक्ष्य में मंगलवार को शयन आरती भक्त मंडल ने माधुर्य भोज का आयोजन किया। करीब 20 हजार भक्तों ने भोज में प्रसादी ग्रहण की।


इससे पूर्व शाम 5 बजे नगर कोट से शिव बारात निकाली गई। बारात में हाथी, घो़ड़े, ऊँटों पर सवार भक्त ध्वज लेकर निकले। ढोल-ताशे व बैंड की मधुर स्वर लहरियों पर भूत-प्रेत, शाकिनी, डाकिनी, चंड-मुंड, घंटाकर्ण, वीरभद्र तथा नंदीगण की मंडलियाँ नृत्य करते हुए चल रहे थे। निराले दूल्हा रूप में सजे भोले बाबा बग्घी पर सवार थे। बारात के विवाह स्थल पहुँचने पर भक्तों ने बारातियों का इत्र लगाकर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। संयोजक राजेश अग्रवाल, पं. रमण त्रिवेदी तथा महेंद्र कटियार ने बताया कि 11 पंडितों द्वारा राजाधिराज महकाल व हिमालय पुत्री पार्वती का विवाह करवाया गया। पश्चात महाभोज का आयोजन हुआ। रात को हुए भूत संगीत में प्रेत जमकर थिरके।


स्टेज पर लिया आशीर्वाद

आमतौर पर विवाह में लोग स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देकर उपहार देते हैं। मगर राजाधिराज के विवाह उत्सव में भक्तों ने स्टेज वर विराजित भगवान शिव व माता पार्वती को नमन कर आर्शीवाद ग्रहण किया।


खूब खाई मिठाई

माधुर्य भोज में दाल-चावल, सब्जी-पूरी के साथ 11 क्विंटल खोपरापाक, 11 क्विंटल देशी घी की नुक्ती तथा 5 क्विंटल गाजर का हलवा बनाया गया था। भक्तों ने छक कर मिठाई खाई। विवाह स्थल पर चाय-काफी के स्टॉल भी लगाए गए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi