Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उम्र के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं सेना प्रमुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेना
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (22:49 IST)
थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने संकेत दिया कि उम्र से जुड़े विवाद को वह सुप्रीम कोर्ट में ले जाने पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं। जनरल सिंह ने कहा कि यह विवाद उनकी ईमानदारी और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ है और मीडिया में इस विवाद को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। उनका मानना है कि इस विवाद की वजह से सेना की छवि को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जनरल सिंह की जन्मतिथि को लेकर रक्षा मंत्रालय के निर्णय का पालन हुआ तो उन्हें इसी साल मई में सेवानिवृत्त होना होगा।


रक्षा मंत्रालय ने कानून मंत्रालय से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय किया था कि जनरल सिंह की जन्मतिथि 10 मई 1950 ही है, जो लोक सेवा आयोग और रक्षा मंत्रालय के रिकार्ड में है। जनरल सिंह का कहना है कि हाईस्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार उनकी जन्मतिथि 10 मई 1951 है। कानून मंत्रालय का कहना है कि चूंकि निर्धारित अवधि के भीतर रिकार्ड को ठीक करने का अनुरोध नहीं किया गया, इसलिए उनकी जन्मतिथि 10 मई 1950 ही मानी जाएगी।


पत्रकारों से बातचीत में जनरल सिंह ने कहा, 'मैंने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि जन्मतिथि से जुड़ा विवाद मेरी ईमानदारी और आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ है।' उन्होंने कहा,'मैंने इस सवाल का सामना करते हुए हमेशा सेना के हितों का ध्यान रखा है। यह मुद्दा मेरे और मेरे परिवार से जुड़ा हुआ है और सेना से इसका कोई रिश्ता नहीं है। आपके पास उपलब्ध संबंधित दस्तावेजों, पत्रों और गोपनीय फाइलों से स्पष्ट है कि समय-समय पर मैंने क्या लिखा है? इन दस्तावेजों और फाइलों से जाहिर होता है कि इस संदर्भ में मीडिया में जारी अटकलें निंदनीय हैं।' जनरल सिंह ने कहा, 'एक पत्रिका ने जिस तरह की टिप्पणियां की हैं, क्या किसी जिम्मेदार पत्रकार को इस तरह ऐसी टिप्पणियां करनी चाहिए थी? मुझे पता नहीं है कि उनका मकसद क्या था? यह निर्णय मैं आप पर छोड़ता हूं।' जनरल सिंह ने कहा कि उन्हें पता है कि इस विवाद के पीछे कौन है? यदि आप तथ्यों को सीधे तौर पर देंखे तो आप इस नतीजे पर पहुचेंगे कि सेना की छवि को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह पर लगे फर्जी मुठभेड़ के आरोपों के संबंध में जनरल सिंह ने कहा कि सेना के पास इस घटना की रिपोर्ट है। यह मामला सिविल पुलिस के तहत होने के कारण सेना ने कोई जांच नहीं की थी। ले.जनरल बिक्रम सिंह संभवतः अगले थलसेना प्रमुख होंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi