Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गलतफहमी तुरंत दूर करें

अमृता जोशी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गलतफहमी
ND
आजकल रिश्तों के बीच कई कारणों से दरार आने लगी है। उनमें से एक कारण है गलतफहमी। गलतफहमी में आकर हम कभी-कभी बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं और इसी के चलते रिश्तों में मनमुटाव के कीटाणु पनपने लगते हैं

गलतफहमी पैदा होने के कई माध्यम होते हैं। कभी-कभी किसी कारणवश हम एक-दूसरे के प्रति गलत धारणा बना लेते हैं और संबंधों में दरार उत्पन्न कर लेते हैं। दो लोगों की गहरी दोस्ती देखकर कई बार तीसरा इंसान उनके बीच गलतफहमी पैदा करके उन्हें अलग करने की कोशिश करने लगता है।

webdunia
ND
एक-दूसरे के प्रति ईर्ष्या के बीज बोने वाले लोगों की कमी इस दुनिया में नहीं है। गलतफहमी के चलते ही हम कई बार सच्चे मित्र या हितैषी को खो देते हैं। असल में ऐसी किसी भी गलतफहमी को एक-दूसरे से आपस में खुलकर बात करके दूर कर लेना चाहिए।

किसी भी विषय को लेकर हमें अगर किसी से, किसी भी तरह की गलतफहमी हो गई हो तो उसे जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए, क्योंकि गलतफहमी भी एक धीमा जहर है, जिससे इंसान मन ही मन घुटता रहता है और तनाव में आ जाता है। यह तनाव इंसान को भीतर ही भीतर खोखला करता रहता है। हमें चाहिए कि हम अपनी गलतफहमी दूर कर लें और मन को रखें प्रफुल्लित और खुश।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi