Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अभ्यास के लिए नहीं पहुँची टीम इंडिया

हमें फॉलो करें अभ्यास के लिए नहीं पहुँची टीम इंडिया
चेन्नई , मंगलवार, 15 मार्च 2011 (22:48 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के मंगलवार को अभ्यास सत्र के लिए नहीं आने से प्रशंसकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा। हालाँकि अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व मीडिया को सूचित किया था कि टीम इंडिया शाम 4 बजे से अभ्यास करेगी।

भारतीय टीम ने इस तरह एक और दिन विश्राम में गुजारा। भारतीय टीम कल चार शीर्ष खिलाड़ियों और कोच गैरी कर्स्टन के बिना यहाँ पहुँची थी।

कर्स्टन मंगलवार दोपहर बाद यहाँ पहुँचे जबकि सचिन तेंडुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर और युवराजसिंह बुधवार को शहर पहुँचेंगे।

टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के लिए नहीं आने का वास्तविक कारण पता नहीं चल पाया है और टीम मैनेजर रंजीव बिस्वाल भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे। मीडिया मैनेजर डॉ. आर.एन.बाबा को भी अभ्यास सत्र रद्द होने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

भारतीय क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों प्रशंसक यहाँ जमा थे, लेकिन उनहें निराशा हाथ लगी। भारतीय टीम को यहां रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप 'बी' मैच खेलना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi