Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्बाब्वे ने कनाडा को 175 रन से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्वकप जिम्बाब्वे कनाडा ततैंदा ताइबू
नागपुर , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (19:30 IST)
ततैंदा तइबू (98) और क्रेग इरविन (85) की 181रनों की मजबूत साझेदारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने यहाँ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के ग्रुप ए मैच मे कनाडा को 175 रनों रौंद दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने तइबू और इरविन ने तीसरे विकेट के लिए 181 रन की बड़ी साझेदारी के दम पर 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

'मैन ऑफ द मैच' रहे तइबू ने 99 गेंदों मे नौ चौकों की मदद से 98 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि इरविन ने भी 81 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।

299 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडाई टीम का कोई भी खिलाड़ी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और पूरी टीम 123 के स्कोर पर आउट हो गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi