Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीत की होली खेलने उतरेगा भारत

हमें फॉलो करें जीत की होली खेलने उतरेगा भारत
चेन्नई , शनिवार, 19 मार्च 2011 (17:36 IST)
करोड़ों भारतीय उम्मीदों का भार ढो रही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ यहाँ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को होली के दिन ग्रुप चरण के अपने अंतिम मैच में अपनी कमजोरियों और लड़खड़ाहट से पार पाकर जीत का गुलाल फेंकने और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी।

भारत के पाँच मैचों में सात अंक हैं और वह ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है। टीम ने अब तक बांग्लादेश, आयरलैंड और हॉलैंड के खिलाफ मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के साथ टाई खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक बेहद नजदीकी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा।

यदि दक्षिण अफ्रीका बंगलादेश को हरा देता है तो भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ हारे या जीते वह नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर लेगा। लेकिन सहमेजबान भारत को क्वार्टर फाइनल से पहले अपनी कमजोरियों पर काबू पाने और खुद को साबित करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी।

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद अपनी कमजोरियों से पार नहीं पा रही है। टीम को जल्दी-जल्दी विकेट गँवाने की अपनी आदत से बचना होगा। विश्वकप में अब तक भारतीय टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद अपने विकेट नहीं बचा पाई है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत एक समय तीन विकेट पर 305 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद टीम ने आश्चर्यजनक रूप से अपने सभी विकेट 338 रन पर गँवा दिए। आयरलैंड और हॉलैंड जैसी टीमों के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 39 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 267 रन के स्कोर पर पहुँचने के बावजूद टीम ने 296 रनों पर ही अपने सभी विकेट गँवा दिए। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया के ओपनरों वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंडुलकर के बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद बल्लेबाजी क्रम का यूँ ढह जाना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए चिंता का विषय है जिससे उसे पार पाना ही होगा।

इस समय टीम इंडिया के बीच मतभेदों की अफवाहों का भी बाजार गर्म है जो कि टीम के लिए अच्छी बात नहीं है। इसके अलावा खिलाड़ियों की फिटनेस भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि चयनकर्ता प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत और कप्तान धोनी के बीच चेन्नई में एक बैठक में टीम चयन को लेकर बहस हुई थी। रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि श्रीकांत ने प्लेइंग इलेवन को लेकर धोनी के साथ बातचीत की थी जिसमें उनके बीच विचारों के मतभेद उभर आए थे।

हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है। बीसीसीआई ने कहा कि न तो इस तरह की कोई बैठक हुई है और न ही कप्तान तथा चयनकर्ता प्रमुख में इस तरह की कोई बातचीत। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi