Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोंटिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश

हमें फॉलो करें पोंटिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश
कोलंबो , रविवार, 20 मार्च 2011 (11:28 IST)
पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट की हार से निराश ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर उनकी टीम ऐसा लचर प्रदर्शन दोहराती है तो विश्व खिताब का बचाव करने की उनकी उम्मीदें खत्म हो जाएँगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ 176 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद विरोधी टीम ने नौ ओवर में शेष रहते जीत दर्ज की। इसके साथ मई 1999 से विश्व कप में चले आ रहे आस्ट्रेलिया के 34 मैच में अजेय अभियान पर भी रोक लग गई।

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा‍ कि हमें तेजी से सीखना होगा। हमने इस विश्व कप मैच के बारे में काफी बात की थी लेकिन हमने खुद को कुछ मुश्किल हालात में पाया और हम इतने अच्छे नहीं थे कि इनसे उबर पाते। हमें इससे सबक लेना होगा और तेजी से सीखना होगा।

उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह कहीं से भी विश्वकप मैच जीतने के लिए अच्छी नहीं थी। हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की हमें उस बारे में सोच विचार करना होगा। इस तरह का प्रयास विश्वकप मैच जीतने के लिए काफी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi