Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री को धोनी के नेतृत्व पर फख्र

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री को धोनी के नेतृत्व पर फख्र
नई दिल्ली , सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (01:01 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी से फोन पर बात करके भारतीय टीम के विश्वकप जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने धोनी से कहा कि देश को क्रिकेट टीम और धोनी के नेतृत्व पर गर्व है। पीएमओ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने में देश के साथ हूँ। धोनी और टीम इंडिया का प्रयास रंग लाया है। इन्होंने दुनिया को दिखाया है कि भारत क्रिकेट के खेल में सिरमौर है।’

असम में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौटने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शाम छह बजे से टीवी पर क्रिकेट मैच का आनंद लिया।

उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेटरों ने जबर्दस्त टीम भावना का प्रदर्शन किया है, उनकी एकाग्रता और दक्षता के कारण विश्व कप में जीत हासिल हुई जिसके वह हकदार थे।’

पाक प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह को दी बधाई : इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप जीतने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी और उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच खेल संबंध पूरी तरह से बहाल हो जाएँगे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे संदेश में गिलानी ने कहा कि क्रिकेट समुदाय को और करीब लाने में विश्वकप सफल रहा तथा इसने पूरी दुनिया में इस खेल को और लोकप्रिय बनाया।

गिलानी ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में खेल संबंध पूर्ण रूप से बहाल हो जाएँगे और खिलाड़ी दोनों देशों में शांति एवं दोस्ती की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस पूरी प्रतियोगिता और फाइनल मैच में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। गिलानी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सेमीफाइनल मैच ने दोनों देशों के लोगों में बहुत उत्सुकता जगाई। इसने दोनों देशों के नेता को शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और विश्वास की खाई को पाटने का मौका उपलब्ध कराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi