Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Shraddha Kapoor ने समझी सबके दिल की बात कहा 'अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें'

हमें फॉलो करें Shraddha Kapoor ने समझी सबके दिल की बात कहा 'अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें'
, सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (13:35 IST)
INDvsSL Asia Cup Final :रविवार सभी के लिए एक ऐसा दिन होता है जब लोग पुरे सप्ताह सोमवार से लेकर शनिवार तक हर दिन काम करने की व्यस्तता के बाद कहीं जाने की योजना बनाते हैं, लेकिन जब भी किसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को पड़ता है, तो हर Cricket Fan मैच देखने के लिए अपने सारे Plans को रद्द कर देता है, खासकर अगर मैच भारतीय टीम का हो (Asia Cup Final INDvsSL)। ऐसा ही कुछ उन्होंने पिछले दिन 17 सितंबर को किया था, जहां श्रीलंका के कोलंबो में भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल खेला गया था, जहां भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कुछ ऐसा अविश्वसनीय किया, जिससे दुनिया के हर क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया।
 
 हम सभी ने सोचा था कि एशिया कप का फाइनल मैच, एक रोमांचक मैच होगा क्योंकि दोनों टीमें कप जीतने की क्षमता रखती हैं लेकिन पहली पारी में जहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट लिए और उनके इस अद्भुत प्रदर्शन की वजह से श्रीलंकाई टीम अपनी पारी में सिर्फ 50 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस छोटे से लक्ष्य को 6.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच भी जल्दी खत्म कर दिया। 

अब कुछ प्रशंसकों ने मजाकिया अंदाज में मीम्स (Social Media Memes) बनाना शुरू कर दिया, उन्होंने कहा  "हमने मैच देखने के लिए अपने सारे Sunday Plans Cancel कर दिए थे, अब हमें नहीं पता कि बचे हुए समय का हम क्या करें। भारतीय सेलिब्रिटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी कुछ ऐसा ही महसूस किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें' (Ab Siraj se hi puchho is free time ke saath kya karein)
उनकी इस इंस्टाग्राम स्टोरी को सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा (Shraddha Kapoor Instagram Viral Story About Mohammed Siraj)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैट्रिक गेंद पर दौड़ लगा दी थी मोहम्मद सिराज ने, कोहली की छूट गई थी हंसी (Video)