Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश हुई तब भी पूरा होगा INDvsPAK का मैच, क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asia Cup
, शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (12:36 IST)
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच दस सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दौरान यदि बारिश खलल डालती है तो इस दशा में आगे का मुकाबला अगले दिन खेला जायेगा।

विश्वस्त सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फ़ोर मैच में के लिए रिज़र्व डे रखने का विकल्प चुना गया है। इससे पहले सिर्फ़ फ़ाइनल के लिए रिर्ज़व का विकल्प रखा गया था लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी रिज़र्व डे रखा गया है। हालांकि इस बदलाव के बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अब तक कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है।

रिज़र्व डे के नियम के तहत मैच को पहले ही दिन पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर पहले दिन मैच को छोटा किया जाता या कहें कि किसी भी प्रकार से ओवर में कटौती की जाती है तो दूसरे दिन भी मैच वहीं से शुरू होगा। ऐसा नहीं है कि पहले दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन मैच को शुरू से शुरू किया जाएगा।

इससे पहले ग्रुप मैचों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुक़ाबला बारिश के कारण धुल गया था। ग्रुप मैचों के दौरान नेपाल और भारत के बीच हुए मैच में बारिश हुई थी और उसके कारण ओवर में कटौती भी की गई थी।
webdunia

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते पाकिस्तान ने भारत-पाक मैच को हंबनटोटा में आयोजित करने की पेशकश की थी मगर एसीसी ने पीसीबी को ईमेल करते हुए कहा था कि मैच कोलंबो में ही आयोजित कराया जाये। पीसीबी ने एसीसी के फ़ैसले को मान लिया लेकिन वह इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं थे और इसके लिए उन्होंने एसीसी अध्यक्ष जय शाह को पत्र भी लिखा था।

रविवार को होने वाले मुक़ाबले में मौसम के पूर्नानुमान के अनुसार बारिश होने की 90 फ़ीसदी संभावना है। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हो चुकी है। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण भारत लौट आए थे और नेपाल के ख़िलाफ़ खेला गया मैच नहीं खेल पाए थे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या पाकिस्तानी गेंदबाजों से डर गए थे शुभमन गिल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने दिया जवाब