Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहीन अफरीदी की जगह एशिया कप में यह गेंदबाज शामिल हुआ पाकिस्तानी टीम में

एशिया कप में शाहीन की जगह लेंगे हसनैन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहीन अफरीदी की जगह एशिया कप में यह गेंदबाज शामिल हुआ पाकिस्तानी टीम में
, सोमवार, 22 अगस्त 2022 (16:41 IST)
लाहौर: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन 27 अगस्त से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप में शाहीन शाह अफ़रीदी की जगह लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शाहीन जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गये पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिकित्सीय सलाहकार समिति ने शनिवार को बताया कि उन्हें चार से छह हफ्ते और आराम करने की जरुरत है।
हसनैन ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 17 विकेट चटकाए हैं।

हसनैन इस समय इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल के लिये खेल रहे हैं।पीसीबी ने बताया कि आसिफ़ अली, हैदर अली, इफ़्तिख़ार अहमद और उस्मान क़ादिर मंगलवार तड़के दुबई के लिये रवाना होंगे। वे टीम में अब्दुल्लाह शफ़ीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा और ज़ाहिद महमूद की जगह लेंगे जो नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में पाकिस्तान की ओर से खेल रहे थे।
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान का पहला मैच 28 अगस्त को भारत के खिलाफ है। इसके बाद बाबर आज़म की टीम दो सितंबर को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में क्वालीफायर (यूएई, कुवैत, सिंगापुर या हॉन्ग कॉन्ग में से कोई एक) टीम का सामना करेगी। सुपर-4 मुकाबले तीन सितंबर से खेले जाएंगे।

एसीसी टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर हैं।
(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुभमन गिल का 3 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय शतक