Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बतौर कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार

हमें फॉलो करें बतौर कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप में और पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार
, रविवार, 4 सितम्बर 2022 (23:55 IST)
बतौर कप्तान रोहित शर्मा को आज एक कमतर टीम मिली थी लेकिन यह पाकिस्तान के खिलाफ हार का बहाना नहीं हो सकता। रोहित शर्मा की एशिया कप में बतौर कप्तान यह पहली हार है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने एशिया कप 2018 में भी कप्तानी की थी। उस सत्र में भारत एक भी मैच नहीं हारा था।

इसके अलावा एशिया कप के टी-20 प्रारुप में भारत अब तक अविजित था। साल 2016 में इस प्रारुप में पहली बार एशिया कप खेला गया था। इस साल भी भारत एक भी मैच नहीं हारा था। एशिया कप के टी-20 प्रारुप में भी यह भारत की पहली हार है।

इसके अलावा रोहित शर्मा की बतौर कप्तान यह पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार भी है। अब तक रोहित पाकिस्तान के खिलाफ बतौर कप्तान 2 वनडे और 1 टी-20 जीत चुके थे।

पाकिस्तान से टी-20 हारने वाले कप्तानों की फहरिस्त में भी रोहित शर्मा का खाता खुल गया है। पाकिस्तान से अब तक सिर्फ 3 भारतीय कप्तानों ने 1 टी-20 ही गंवाया है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2012 में पाक के खिलाफ पहला टी-20 हारा। इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भारत को पिछले टी-20 विश्वकप में हार मिली और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 5 विकेट से हारा।

हार के बावजूद रोहित टीम के प्रदर्शन से खुश

भारत को भले ही रविवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा होगा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।

रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह अच्छा स्कोर था। कोई भी पिच, किसी भी हालात में 180 रन (181 रन) एक अच्छा स्कोर है। लेकिन अगर आप बीच के ओवरों में विकेट नहीं लेते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं। हमें आज बहुत कुछ सीखने को मिला।’’

webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने हालांकि अच्छी चुनौती पेश की और हम अंत तक मैच में बने हुए थे। मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं।’’रोहित ने कहा कि यह काफी दबाव वाला मैच था और टीम ने अंत तक धैर्य बनाए रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहद दबाव वाला मैच था। हम अंतिम ओवरों में काफी शांत थे यहां तक कि बीच के ओवरों में भी जब रिजवान और नवाज की साझेदारी चल रही थी तो हमने धैर्य बनाए रखा। यह साझेदारी बहुत लंबी चली और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।’’

कोहली ने 44 गेंद में 60 पर बनाकर फॉर्म में वापसी की और रोहित ने उनकी सराहना की।रोहित ने कहा, ‘‘विराट की फॉर्म शानदार है इसमें कोई शक नहीं है। हर बल्लेबाज खासकर विराट ने हमें यह स्कोर हासिल करने में मदद की क्योंकि हमने बीच में कुछ महत्वपूर्ण विकेट गंवाए।’’रोहित ने हालांकि पाकिस्तान को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने भारत से बेहतर प्रदर्शन किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, लिया पिछली हार का बदला