Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज हुआ एशिया कप से बाहर, भारत के इस पेसर को आया बुखार

हमें फॉलो करें पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज हुआ एशिया कप से बाहर, भारत के इस पेसर को आया बुखार
, शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (19:26 IST)
दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रविवार को यहां एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर के बाद दहानी टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्होंने हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की। उनकी निगरानी की जा रही है लेकिन मेडिकल टीम शायद 48 से 72 घंटों के बाद स्कैन कराने का फैसला करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दहानी टीम के साथ हैं लेकिन उनकी स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि वह टूर्नामेंट के शेष मैचों में नहीं खेल पायेंगे। उन्हें उचित रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी।’’

 पिछले रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिये है और इस दौरान एक विकेट लिया है।


शाहनवाज दहानी भारत के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी में तो कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन उनके 2 छक्कों ने पाकिस्तान को 147 के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। शाहनवाज़ दहानी ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में हुए पहले मैच में चार ओवर डालकर 29 रन दिये थे। जबकि हांगकांग के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट भी झटका था। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 0730 बजे शुरू होगा।

टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है।

टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

इस सूत्र ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा युवा तेज गेंदबाजों के अचानक चोटिल होने से चिंतित हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘वह चिंतित है क्योंकि सभी गेंदबाज 20 साल के आस-पास के हैं। वह शाहीन को घुटने की चोट के इलाज के लिए इंग्लैंड भेजने का फैसले में देरी से भी खुश नहीं है।’

इसके साथ ही भारत के गेंदबाजी कैंप से भी बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है।

हालांकि आवेश खान के दोनों ही मैच साधारण रहे हैं लेकिन टीम को अब इस खबर के बाद संयोजन की चिंता सता रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA U 17 WC भारत को महिला फुटबॉल का वैश्विक केंद्र बनायेगा