Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsPAK : "जिधर से गुजरता हूँ, सब कोहली कोहली कहते हैं" हारिस रउफ ने तारीफ़ कर विराट को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें INDvsPAK :
, शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (13:08 IST)
Virat Kohli-Haris Rauf Viral Video : भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा न केवल इन दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र होते हैं, बल्कि उनके बीच का इतिहास भी इसका कारण है। लंबे समय के इंतजार बाद आखिरकार वह वक़्त आ गया है जब क्रिकेट प्रशंसकों को इन दोनों के बीच एक रोमांचक मुक़ाबला देखने मिलेगा।  
 
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मैच कैंडी, श्रीलंका में खेला जाएगा और यह दोपहर 3.00 बजे से शुरू होगा। भारत वनडे फॉर्मेट में 4 साल बाद पाकिस्तान से भिड़ेगा। वे 2019 में वनडे प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़े थे। इसके बाद वे दोनों 2022 टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले, जहां विराट कोहली ने पाकिस्तान टीम द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 53 गेंदों में 82 रनों की सनसनीखेज पारी खेली। उस मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। 
 
मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे Pakistan Cricket Board (PCB) ने अपलोड किया है जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf के साथ बातचीत कर रहे हैं, जिनके खिलाफ विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार छक्के लगाए थे। 

वीडियो में हारिस रऊफ ने विराट से कहा 'जिधर जाता हूं सब लोग कोहली कोहली कहते हैं' 
इसपर विराट मुस्कुराकर हारिस रऊफ को गले लगा लगा लेते हैं। 
विराट रउफ से पूछते हैं 'बॉडी ठीक है?' इसपर रउफ जवाब देते हैं 'बस लगे हुए हैं'
फिर विराट रउफ से कहते हैं 'बड़े लम्बे चौड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं' इसका जवाब रउफ ने दिया 'बस पागल हो रहे हैं, बैक टू बैक मैच हैं' 
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के कप्तान Rohit Sharma और Babar Azam के भी मुलाक़ात हुई।  विराट एक बार और Haris Rauf के साथ साथ  Shaheen Afridi से भी मिलते हैं। विराट की मुलाक़ात Shadab Khan से भी हुई।  वहीँ Mohammed Siraj, Haris Rauf से बातचीत करते दिखाई दिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK मैच में टॉस जीतना होगा बेहत अहम, ऐसा रहा है एशिया कप में आमने सामने का रिकॉर्ड