Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों में मावी की जगह ली बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के इस गेंदबाज ने

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों में मावी की जगह ली बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के इस गेंदबाज ने
, रविवार, 17 सितम्बर 2023 (16:28 IST)
19वें एशियाई खेल हांगझू 2022 के लिए भारतीय टीम में शिवम मावी के स्थान पर आकाश दीप को नामित किया गया है।पीठ की चोट से जूझ रहे मावी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होगी।

19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप।

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
इस बीच, महिला चयन समिति ने 19वें एशियाई खेल हांगझाऊ 2022 में अंजलि सरवानी के प्रतिस्थापन के रूप में पूजा वस्त्राकर को नामित किया, जो पहले खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची का हिस्सा थीं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सरवानी के घुटने में चोट लग गई और वह इस प्रतियोगिता से बाहर हो गयी हैं। टीम इंडिया (सीनियर महिला)

टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़ , मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर।

खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डाइमंड लीग फाइनल्स में खिताब से चूके चोपड़ा, दूसरे स्थान पर रहे