Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Asian Games में भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asian Games में भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची प्री क्वार्टर फाइनल में
, शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (17:23 IST)
भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को यहां ग्रुप एफ के अपने मैचों में क्रमश: ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मैच जीते जिससे वह ग्रुप में शीर्ष पर रही। पुरुष टीम ने भी अपने तीनों मैच जीते।

शुक्रवार को सिंगापुर को हराने वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार शुरुआत की।दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठा को 11-1, 11-6, 11-8 से, अयहिका मुखर्जी ने नबीता श्रेष्ठा को 11-3, 11-7, 11-2 से और सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर भारत को आसान जीत दिलाई।मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था।
webdunia

इससे पहले यमन और सिंगापुर को हराने वाली भारतीय पुरुष टीम ने अनुभवी जी साथियान और शरथ कमल के नहीं खेलने के बावजूद ताजिकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।

मानव ठाकर ने अफ़ज़लखोन महमूदोव को 11-8, 11-5, 11-8 से, मानुष शाह ने उबैदुल्लो सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से और हरमीत देसाई ने इब्रोखिम इस्मोइलज़ोदा पर 11-1, 11-3, 11-5 से पराजित किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नंबर 1 बनने पर नजर, कल शुरु होगा एशियाई खेल में भारतीय हॉकी का सफर, यहां देखें मैच