Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Asian Games Tennis : रामकुमार और माइनेनी ने जीता रजत पदक ; बोपन्ना और रुतुजा पहुंचे फाइनल में

हमें फॉलो करें Asian Games Tennis : रामकुमार और माइनेनी ने जीता रजत पदक ; बोपन्ना और रुतुजा पहुंचे फाइनल में
, शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (13:38 IST)
India At Asian Games : भारत की रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanatha) और साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) की जोड़ी ने एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा (Silver in Tennis men’s doubles) में रजक पदक जीता। वे शुक्रवार, 29 सितंबर को, वे हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर टेनिस सेंटर कोर्ट में स्वर्ण पदक मैच में जेसन जंग और यू-ह्सियो सू की ताइवानी जोड़ी से 6-4, 6-4 से हार गए। (Taiwanese pair of Jason Jung and Yu-Hsiou Hsu)

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और रुतुजा भोसले (Rutuja Bhosale) की मिश्रित युगल जोड़ी ने हालांकि फाइनल में पहुंच कर टेनिस में भारत के स्वर्ण पदक की आस जगाये रखी है। (Bopanna and Bhosalewon in mixed double semifinal)
बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने चीनी ताइपै की मिश्रित युगल सेमीफाइनल में चान हाओ-चिंग और यू-हसिउ सू (Chan Hao-ching and Yu-Hsiou Hsu) को 6 . 1, 3 . 6, 10 . 4 से हराया।
इससे पहले पुरूष युगल में भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने सीधे सेटों में हराया । गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया । उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।
 
रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है । वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत चुके हैं ।
 
टेनिस में इस बार भारत का यह पहला पदक है । जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन पदक जीते थे लेकिन इस बार दो पदक के साथ ही लौटना होगा ।
 
रामकुमार ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह एशियाई खेलों में मेरा पहला पदक है । मैं भारत के लिये हमेशा से पदक जीतना चाहता था । यह मेरा लक्ष्य था और साकेत के साथ पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूं । ’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ एशियाई खेल बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें पदक जीतना बड़ी बात है । उम्मीद है कि अगली बार और पदक जीत सकेंगे ।’’
 
पुरूष युगल फाइनल में किसी टीम ने पहले तीन गेम में अंक नहीं गंवाये । चौथे गेम में जुंग के डबल फॉल्ट पर टीम ने अंक बनाया । सभी खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए स्कोर 2 . 2 कर दिया ।
 
सू ने फोरहैंड पर शानदार विनर लगाकर 30 .0 की बढत बना ली । ब्रेक तक बढत 4 . 2 की हो गई जब भारतीयों ने कई सहज गलतियां की ।
 
रामकुमार ने डबल फॉल्ट के साथ शुरूआत की लेकिन फिर दो ऐस लगाये । ताइपै टीम ने पहला सेट आसानी से जीता ।
दूसरे सेट में भी रामकुमार की सर्विस कमजोर रही । तीसरे गेम में स्कोर 15 .30 था जब उन्होंने डबल फॉल्ट किया और ताइपै टीम ने दो ब्रेक प्वाइंट बनाये । साकेत ने नौवे गेम में स्कोर 15 .15 कर दिया । भारतीय जोड़ी ने अपनी सर्विस बचाई लेकिन जुंग ने बैकहैंड पर वॉली विनर लगाकर बढत बना ली ।
 
इसके बाद भारतीय जोड़ी के लिए वापसी का मौका नहीं था ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शूटिंग में भारत का दबदबा, 6 गोल्ड समेत 17 पदक जीते