Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Assam Assembly Elections: राहुल उवाच, BJP लोगों को बांटती व नफरत फैलाती है

हमें फॉलो करें Assam Assembly Elections: राहुल उवाच, BJP लोगों को बांटती व नफरत फैलाती है
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (17:05 IST)
लाहोवाल (असम)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी असम में सत्ता में आती है तो वह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू न हो। राहुल ने डिब्रूगढ़ जिले में यहां कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत में कहा कि कोई भी धर्म दुश्मनी नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को बांटने के लिए नफरत का इस्तेमाल किया। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे नफरत फैलाने के लिए कहां तक जाते हैं, पर कांग्रेस प्यार और सौहार्द बढ़ाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि नागपुर में एक ताकत देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है लेकिन युवाओं को प्यार और विश्वास से इस कोशिश को रोकना होगा, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं। 2 दिन के दौरे पर असम आए राहुल गांधी का राज्य में चुनाव के लिए शनिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तृणमूल सांसदों का दल चुनाव आयोग से मिला, कहा- बंगाल में निष्पक्ष चुनाव 'वास्तविकता से बहुत दूर'