कुंभ राशि : वार्षिक भविष्यफल 2015
कुंभ राशि वाले जातकों इस वर्ष स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। आठवां राहु होने से पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही, त्वचा, कमर, घुटनों से संबंधित तकलीफ भी हो सकती है। पेट की बीमारी, चोट लगने का भय है, साथ ही मुंह के छाले भी परेशान कर सकते हैं।
इस राशि वालों को परिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने के साथ ही संतान से कुछ तनाव हो सकता है। जुलाई के बाद संतान से रिश्तों में सुधार आने की संभावनाएं हैं। साल के अंतिम दिनों में परिवार के साथ भ्रमण आदि पर जाने का अवसर मिल सकता है।
नौकरीपेशा जातकों के लिए शुभ रहेगा एवं स्थानांतरण आदि से बचे रहेंगे। साथ ही, जिम्मेदारियों में अचानक वृद्धि होने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी संभालने का मौका मिल सकता है। जो जातक नई नौकरी तलाश रहे हैं तो उसमें भी सफलता प्राप्त होगी।
व्यापार-व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आएंगे। जुलाई के बाद कई बड़े परिवर्तन आ सकते हैं। सहयोगियों से तालमेल में कमी आ सकती है। दुकान का कार्य करने वाले भी परेशान हो सकते हैं। कमीशन का कार्य करने वालों को सफलता प्राप्त होगी।