Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ष 2015 : कैसा होगा युवाओं के लिए

हमें फॉलो करें वर्ष 2015 : कैसा होगा युवाओं के लिए
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

युवाओं के लिए खुशहाली का पैगाम लेकर आएगा नया साल 
 
साल 2015 अंक के अनुसार शुक्र प्रधान होने से कई क्षेत्र में सफलतादायक रहेगा। कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए तथा फिल्म जगत व टेलीविजन से जुड़े कलाकारों के लिए सुखद रहेगा। जिनकी राशि वृषभ व तुला हो, उनके लिए शुक्र प्रधान वर्ष होने से विशेष लाभदायक रहेगा। जिनकी जन्म तारीख 6, 15, 24 होगी, उनके लिए वर्ष विशेष मंगलमय होगा। 


 
इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व कम्प्यूटर से संबंधित व्यक्ति व व्यवसायी भी इस वर्ष लाभान्वित होंगे। आईटी से जुड़े युवा वर्ग सफलता पाएंगे। जो व्यक्ति आभूषण, परफ्यूम व्यवसाय से हैं वे लाभान्वित होंगे। जो लोग फैंसी आइटम के विक्रेता हैं, वे सफल होंगे। होटल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अपने कार्य में प्रगति पाएंगे। 
 
जिन युवक-युवतियों की जन्म तारीख 6 से संबंधित व इनके जोड़ वाले अंक की हो उनके लिए भाग्यशाली साल है। जिनकी शुक्र की मित्र राशि मकर, कुंभ व शुक्र की उच्च राशि मीन है उनके लिए लाभदायक स्थिति रहेगी। 
 
जो व्यक्ति राशि वृषभ, तुला राशि या 6, 15, 24 तारीखों में जन्मे हैं वे इस वर्ष ओपल सवा सात रत्ती का पहनें या अपने वजन से प्रति 10 किलो 1 कैरेट के हिसाब से चांदी में बनवाकर शुक्रवार सुबह 7.15 बजे धारण करें। जिनका विवाह न हो रहा हो वे प्रति शुक्रवार को स्नान करते वक्त जल में थोड़ा-सा दही डालकर स्नान करें तो मंगल कार्य अवश्य बनेंगे। 
 
जिन्हें शुक्र की दशा में शुक्र का अंतर होगा उन्हें विशेष सफलता के अवसर प्राप्त होंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi