जानिए 12 राशियों का वार्षिक भविष्य-फल आचार्य डॉ. संजय से...
वर्ष 2016 : वार्षिक भविष्यफल
इस वर्ष मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा जिसके कारण गुरु के प्रभाव से व्यापार के साथ अन्य क्षेत्रों में भी लाभ होगा। इस साल गृह निर्माण, सुख-सुविधाओं में वृद्धि का योग भी रहेगा।
वृषभ राशि के जातकों के चौथे भाव में गुरु और राहू के प्रभाव से साल 2016 लाभदायक रहेगा। बीच में थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन घबराएं नहीं क्योंकि भविष्य में धनागमन का भी योग है।
इस वर्ष मानवीय गुणों के कारण मिथुन राशि के जातकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। नई तकनीक सीखने का यह सही समय है। खुद को समय के हिसाब से ढालकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करें।
कर्क राशि के जातकों के लिए साल 2016 में केतु की मजबूत स्थिति रहेगी जिसके कारण वाक-चातुर्य से लक्ष्यों की प्राप्ति होगी। कर्क राशि के जातकों को व्यर्थ के खर्चों से दूर रहना चाहिए अन्यथा तनाव हो सकता है।
इस वर्ष सिंह राशि के जातकों के लिए स्वग्रही गुरु होने के कारण परोपकारी सेवा भावना की प्रधानता का विकास होगा, जो सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा। घर में मांगलिक कार्यों की वजह से सिंह राशि के जातक प्रसन्न रहेंगे।
यह वर्ष कन्या राशि के जातकों के लिए विविधताओं भरा हो सकता है। हानि के बावजूद सफलता मिलती रहेगी। कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। मांगलिक कार्यों में धन व्यय होगा।
तुला राशि के जातकों के लिए वर्ष 2016 में शनि की उतरती ढैया का प्रभाव रहेगा, जो आर्थिक समृद्धि को बढ़ाएगा। तुला राशि के जातकों को पूर्व-नियोजित योजनाओं में सफलता मिलेगी।
वृश्चिक राशि के जातकों को वर्ष 2016 में शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण से गुजरना पड़ेगा। इस राशि के जातकों के स्वभाव में इस वर्ष शनि के प्रभाव से नेतृत्व क्षमता का विकास होगा।
इस वर्ष धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। शनि के प्रभाव के कारण बौद्धिक विकास होगा। यदि शेयर बाजार से जुड़े हैं तो लाभ की संभावना बनती दिख रही है।
इस वर्ष मकर राशि के जातकों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा। किसी बहुत पुराने रुके हुए कार्य में सफलता हासिल होगी। भविष्य को लेकर नई योजनाएं बनेंगी, जो सफलता लेकर आएंगी।
यह वर्ष कुंभ राशि वालों का स्वराशि का केंद्र होने के कारण व्यापारिक क्षेत्र में वृद्धि के योग बनते हैं। यह साल कुंभ राशि के व्यापारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2016 सामान्य रहने के आसार हैं। इस साल व्यापार-व्यवसाय में थोड़ा तनाव हो सकता है और उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। परंतु ध्यान रहे कि कठिन समय में धैर्य रखने पर सब ठीक हो जाएगा।