नए साल में पीले चंदन का टीका हमेशा लगाएं। सोमवार को केशर मिश्रित दूध से रुद्राभिषेक एवं धतूरा चढ़ाएं। माता लक्ष्मी को लाल गुंजा चढ़ाकर उन्हें वापस उठाकर लाल वस्त्र से बांधकर तिजोरी में रखें। पीले वस्त्र रंगों का प्रयोग घर में करने से सुख-शांति रहेगी। पीपल में जल चढ़ाएं। गूलर तथा वटवृक्ष की सेवा करें।
पीला पुखराज या सुनैला धारण करें। घोड़े को पीली चने की दाल फुलाकर खिलाएं। शनिवार व्रत तथा हनुमान चालीसा तथा शनि चालीसा के पाठ करें। शनिवार को लोहा, सरसों का तेल दान करें। तामसिक भोजन व व्यसनों से बचें।
मंत्र- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:'। सुख-शांति के लिए।
'ॐ शं शनैश्चराय नम:'। बाधा निवारण के लिए।
ॐ ह्रीं क्लीं सौं:। धन प्राप्ति के लिए करें।
बड़ों का आदर करें, आशीर्वाद लें। यदि गुरु न मिलें हों तो 'ॐ गुं गुरुभ्यों नम:' का जप करें।
क्लिक करें अपनी राशि पर और जानिए पूरे वर्ष के लिए शुभ उपाय...