नए साल में श्वेतार्क गणेशजी का पूजन तथा उच्छिष्ट गणेश के मंत्रों का प्रयोग करें। हरे रंग का घर में अधिक प्रयोग करें। हरी कांच की शीशी को धूप में पानी से भरकर रखें। नहाने तथा पीने के लिए प्रयोग करें। घर में नमक, गौमूत्र तथा फिटकरी के पानी से पोंछा लगाएं। शिवजी को दूध चढ़ाएं। एक नारियल लाल कपड़े में बांधकर अपनी पैसा रखने वाली जगह रखें। बुधवार को गणेशजी को मोदक चढ़ाएं। गाय को हरा चारा खिलाएं। पन्ना या ऑनेक्स धारण करें। विष्णु भगवान की आराधना करें। हरा, फिरोजी तथा हल्के पीले रंग के कपड़े पहनें।
मंत्र- 'ॐ बुं बुधाय नम:'। सुख-शांति के लिए।
'ॐ शं शनैश्चराय नम:'। बाधा दूर करने के लिए तथा लक्ष्मी प्राप्ति के लिए 'ॐ ऐं श्रीं सौं:' जपें।
दूसरों के सामने अपना पक्ष खुलकर रखें ताकि लोग आपकी बात समझें। लेन-देन में सतर्कता रखें।
क्लिक करें अपनी राशि पर और जानिए पूरे वर्ष के लिए शुभ उपाय...