नए साल में सूर्य को स्टील के लोटे से दूध मिलाकर जल में अर्घ्य दें। सफेद, क्रीम रंग का प्रयोग अधिक करें। पूर्णिमा को व्रत रखकर चन्द्रमा को दूध से अर्घ्य दें। शिव-पार्वती, अर्द्धनारीश्वर, सोमेश्वर का अर्चन करें। हर सोमवार रुद्राभिषेक करें। माता, बहन, मौसी आदि स्त्रियों की आज्ञा मानें व आशीर्वाद लें तथा सेवा करें। किसी भी कन्या के विवाह में मदद करें। कन्यादान करें। दूध का सेवन करें। सफेद व क्रीम रंग के कपड़ों को धारण करें या एक रूमाल अपने पास रखें। काला, लाल रंग अशुभ है, उससे बचें।
मंत्र- ॐ चं चन्द्रमसे नम: का या ॐ सों सोमाय नम: का जप करें। सुख-शांति रहेगी।
ॐ ऐं क्लीं श्रीं लक्ष्मी के लिए जपें। अपरिचितों पर विश्वास न करें। एकाग्रता आवश्यक है। भटकाव रोकें।
क्लिक करें अपनी राशि पर और जानिए पूरे वर्ष के लिए शुभ उपाय...