हम सबकी जिंदगी में कोई न कोई समस्या बनी रहती है। नए साल में 10 बड़ी समस्याओं का समाधान मिल सकता है, पढ़ें यह आलेख ...
समस्या 1. धन की कमी
पांच कमल गट्टों को गुलाब के इत्र के साथ मां लक्ष्मी को अर्पण करें तथा श्रीं मंत्र का 11 बार जाप करें घर आते समय 2 कमलगट्टे लक्ष्मी जी के चरणों से स्पर्श करके घर लाकर पर्स में रखें।
समस्या 2. बरकत नहीं रहती
एक पान के पत्ते पर लाल गुलाब का पुष्प रखकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें तथा प्रणाम करें और अपनी बरकत की प्रार्थना करें निर्धन लोगों को भोजन कराएं।
समस्या 3. व्यापार क्यों नहीं चलता
अपने व्यापार स्थल पर जाने के बाद सबसे पहले गंगाजल का छिड़काव करें और गणेश लक्ष्मी के सामने गुलाब की अगरबत्ती जलाएं और गणेश लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें (ॐ श्री गणेशाय नमः)(ॐश्री महालक्ष्मी नमो नमः)
समस्या 4. बीमारी नहीं जाती
अपने शयनकक्ष में सोने से पहले कपूर जलाएं
अपना सिरहाना दक्षिण दिशा की तरफ रखें
भगवान शिव शंकर को पंचामृत चढ़ाएं
सफेद आक का फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं
हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनें
समय पर डॉक्टर की सलाह भी लें
समस्या 5. साल भर चाहिए अच्छी सेहत
प्रातः जल्दी उठें, प्राणायाम करें
खाली पेट तांबे के लोटे से जल पीएं
बीमार लोगों को दवा का दान करें
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें
समस्या 6. बच्चे कैसे रहे स्वस्थ
सबसे पहले बच्चों को घर का खाना खिलाने की आदत डालें
बाहर के खान-पान से परहेज रखें
हो सके तो मीठा आंवला खिलाएं
पानी का ज्यादा सेवन कराएं
समस्या 7. नौकरी चाहिए
एक सफेद जनेऊ लें उसे केसर से रंगें और शुक्ल पक्ष के गुरुवार को भगवान विष्णु को दाएं हाथ से पहनाएं
पीली मिठाई का भोग लगाएं और बच्चों में बांटें
ऐसा लगातार पांच गुरुवार करें उत्तम नौकरी की प्राप्ति होगी
समस्या 8. शादी कब होगी
विवाह की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले अपने देवी देवता का पूजन करें और यदि कोई पत्रिका में दोष है तो उसे दूर करने का प्रयास करें हल्के पीले या गुलाबी रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें तथा भगवान शिव की पूजा करें जरूरतमंद लोगों को वस्त्र का दान करें।
समस्या 9. कलह-क्लेश
सबसे पहले घर के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति को मुख्य द्वार पर जल का छिड़काव सुबह करना चाहिए
गाय के घी का दिया अपने पितरों के नाम से पीपल के नीचे जलाना चाहिए
समय-समय पर पूजा पाठ हवन आदि घर में करवाते रहना चाहिए
घर में महीने में एक बार सुंदरकांड का पाठ जरूर करें
समस्या 10. डर लगता है
यदि आपको घर में डर लगता है तो सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें
अपने सोने के कमरे में पानी भर कर ना रखें
अपने कुल गुरु का पूजन करें और गूगल लोबान की धूप बत्ती जलाएं।