तुला राशि- 2019
जिन जातकों के जन्म के समय चंद्रमा तुला राशि में स्थित होता है, उनकी तुला राशि होती है। तुला राशि का स्वामी शुक्र है। शुक्र नैसर्गिक भोग-विलास का कारक है। वर्ष 2019 के आरंभ में शुक्र अपनी स्वराशि तुला में स्थित है। यह बहुत ही अनुकूल स्थिति है। इसके फलस्वरूप तुला राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष सफलतादायक रहेगा।
वर्षारंभ में चंद्र के साथ युतिकारक होने के फलस्वरूप तुला राशि के जातकों की गोचर कुंडली में शुभ केसरी योग बन रहा है। इसके फलस्वरूप तुला राशि वाले जातकों के कार्य सिद्ध होंगे। उन्हें अतीव (बहुत अधिक) सफलता व लाभ प्राप्त होगा। इस वर्ष उन्हें वैभव-विलासिता की वस्तुएं प्राप्त होंगी। वे उत्तम दांपत्य सुख व शैयासुख भोगेंगे। इस वर्ष नवीन वाहन प्राप्ति के योग हैं।
आर्थिक क्षेत्र- यह वर्ष तुला राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से बहुत ही अनुकूल व फलदायक होगा। उनकी आय में अधिक वृद्धि होगी एवं वे धनसंचय करने में थोड़ी कठिनाइयों के पश्चात सफल होंगे। यदि तुला राशि के जातक निवेश योजनाओं में अपना धन निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह वर्ष उनके लिए एक बेहतरीन अवसर के रूप में सिद्ध होगा। इस वर्ष किया गया निवेश उन्हें भविष्य में आशातीत लाभ देगा। धनसंचय की दृष्टि से यह वर्ष तुला राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा। इस वर्ष शेयर बाजार से जुड़े व्यक्तियों को विशेष लाभ होने के संकेत हैं।
आजीविका- तुला राशि के जातकों के लिए कर्मक्षेत्र की दृष्टि से यह वर्ष थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। उन्हें अपने कर्मक्षेत्र में किए गए परिश्रम की अपेक्षा कम लाभ प्राप्त होगा। विशेषकर फैशन, बुटीक, मॉडलिंग, रत्न व्यवसाय, सौंदर्य प्रसाधन, फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को इस वर्ष कर्मक्षेत्र में कठिन संघर्ष व अवरोध होने के संकेत हैं। बेरोजगारों को अच्छी आजीविका प्राप्त होने में कड़ा परिश्रम करना होगा। बेरोजगार वर्ग को आजीविका प्राप्ति में विलंब होगा। व्यापारी वर्ग को अपने व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं होगा। रत्न व्यवसाय, सौंदर्य प्रसाधन, बुटीक का कारोबार करने वाले व्यापारियों को अपने व्यापार में हानि होने के संकेत हैं और उन्हें अपना व्यापार परिवर्तित करना पड़ सकता है। इस वर्ष नौकरीपेशा व्यक्तियों के स्थानांतरण के योग हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से तुला राशि के जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। उनका स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। वर्षारंभ में उन्हें नेत्र संबंधी परेशानियों के कारण थोड़ी परेशानी होगी। इस वर्ष के प्रारंभ में तुला राशि के जातक सर्दी के कारण परेशान रहेंगे। तुला राशि के जातकों के लिए बेहतर होगा कि वे नेत्र व मुख संबंधी रोगों को नजरअंदाज न करें।
दांपत्य- तुला राशि के जातकों के लिए दांपत्य की दृष्टि से यह वर्ष मिश्रित फलदायक रहेगा। इस वर्ष उनका दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। उन्हें शैयासुख प्राप्त होगा। उन्हें अपने जीवनसाथी का प्रेम व स्नेह प्राप्त होगा। उनके प्रेम संबंध असफल होंगे। वर्ष के मध्य में उनके अपने जीवनसाथी से आंशिक मतभेद होने की संभावना है। उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेगा। इस वर्ष परिस्थितिवश वे अपने जीवनसाथी से अलग निवास कर सकते हैं।
भूमि-भवन-वाहन : तुला राशि के जातकों को इस वर्ष वाहन से हानि होने की आशंका है अत: उन्हें वाहन दुर्घटनाओं के प्रति सावधान रहना आवश्यक है। इस वर्ष तुला राशि के जातकों को स्वयं के घर के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। उन्हें अपना घर प्राप्त होने में विलंब होगा। इस वर्ष भूमि विवाद के कारण तुला राशि के जातकों के मन में खिन्नता रहेगी।
वार्षिक लाभ-हानि अनुपात : लाभ- 11, हानि- 14।
(विशेष : उपर्युक्त फलित चंद्र राशि एवं ग्रह गोचर पर आधारित है। जन्म पत्रिका की ग्रह स्थितियों एवं विंशोत्तरी दशाओं के अनुसार इसमें परिवर्तन संभव है।)
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र