Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Numerology 2020 Number 8 : मूलांक 8 के लिए क्या लाया है नया साल

हमें फॉलो करें Numerology 2020 Number 8 : मूलांक 8 के लिए क्या लाया है नया साल
अंक ज्योतिष 2020 के अनुसार मूलांक 8 वालों के लिए अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, लेकिन आप की चुनौतियों से जूझने की काबिलियत आपको कई मौक़ों पर विजयी बनाएगी। कार्यक्षेत्र में चुनौतियाँ भी कम नहीं होंगी, लेकिन अपने दम पर आप जो कड़ी मेहनत करेंगे, वह आपको कुछ ना कुछ फल अवश्य देगी।

पारिवारिक जीवन में सामान्य स्थिति बनी रहेगी लेकिन आपको अपने घरेलू आवश्यकताओं पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि यह भी आप का नैतिक दायित्व बनता है। दांपत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। आपका स्वास्थ्य कमजोर होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दें और स्वास्थ्य संबंधित किसी भी समस्या को नज़रअंदाज़ ना करें। प्रतियोगी परीक्षार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और उच्च शिक्षा पाने की इच्छा रखने वाले छात्र भी सफलता अर्जित कर सकते हैं।

धन लाभ के दृष्टिकोण से देखने पर आपको सामान्य लाभ होता दिख रहा है। प्यार के मामले में आप थोड़े हठी साबित होंगे लेकिन आपका साथी आपका हाथ थामे रखेगा। समय-समय पर अपने प्रियतम को कहीं घुमाने लेकर जाएं, जिससे आपके प्रेम जीवन में नयापन बना रहे। इस साल धन का दीर्घकालिक निवेश करना आपके लिए अनुकूल रहेगा और आर्थिक स्थिति को समृद्ध बनाएगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने पथ पर अडिग रहते हैं। इसी वजह से इस साल आपको कई मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यदि आप इन चुनौतियों से पार पाने में सफल रहे तो आपको प्रचुर धन लाभ हो सकता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weekly Rashifal 2020 : नए साल के पहले सप्ताह में बंद किस्मत के खुलेंगे दरवाजे, जानिए 12 राशियां