Shani ka gochar 2025: 29 मार्च, 2025 को शनि बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे तब तक शनिदेव कुंभ राशि में रहकर शश राजयोग का फल देंगे। शश राजयोग के कारण कुछ राशियों के लोगों को असीम लाभ मिलता रहेगा। वर्ष 2025 की शुरुआत में शनि देव शश नामक पंच महापुरुष योग का निर्माण कर रहे हैं। वर्तमान समय में शनि देव कुंभ राशि पर गोचर कर रहे हैं, कुंभ राशि शनि की मूल त्रिकोण राशि कहलाती है। ज्योतिष मतानुसार शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि में रहना शश नामक पंच महापुरुष योग का निर्माण करता है।
शश योग विशेष दर्जे का राजयोग माना जाता है तथा विशेष फलदाई होता है, वर्ष 2025 के शुरुआती 3 महीनो में यह पंच महापुरुष योग विशेष फल देने वाला होगा, 29 मार्च 2025 को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि को छोड़कर गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे जिससे इस योग का प्रभाव खत्म हो जाएगा। शनि देव को कर्म फल दाता तथा न्याय का देवता कहा जाता है शनि के शश योग का देश दुनिया तथा मुख्यतः तीन राशियों के जातको पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। शनि के प्रभाव से यह जातक कार्य क्षेत्र में विशेष उन्नति करेंगे तथा राजयोग का प्रभाव देखने को मिलेगा शश नामक योग तीन राशि वालों के लिए विशेष फलदाई होगा।
1. वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिए शनि योग कारक ग्रह माना जाता है, क्योंकि शनि वृषभ राशि वालों के लिए नवम भाव तथा दशम भाव का स्वामी है और वर्तमान समय में शनि वृष राशि वालों के दशम भाव में गोचर कर रहे हैं तथा शश नामक पंच महापुरुष योग का निर्माण कर रहे हैं। शनि के प्रभाव से इन राशि वालों को कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी तथा नौकरी के नए अवसर भी प्राप्त होंगे जातक अपना मकान भी बना सकते हैं लेकिन कोर्ट कचहरी से बच के रहना चाहिए क्योंकि अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
2. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि का गोचर चतुर्थ भाव में है, शनि तृतीय तथा चतुर्थ भाव के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में ही विराजमान है तथा इस राजयोग का निर्माण कर रहे हैं, शनि के प्रभाव से इन राशि वाले जातकों का शत्रु पक्ष निर्बल होगा तथा इनको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। माता के स्वास्थ्य की वजह से परेशान हो सकते हैं एवं माता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा लेकिन कार्यक्षेत्र में नई अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
3. कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए शनि का गोचर प्रथम भाव में रहेगा शनि प्रथम भाव के स्वामी होकर स्वराशि में बैठें है, तथा इस योग का निर्माण कर रहे हैं इस योग के प्रभाव से वर्ष 2025 का शुरुआती समय कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा होगा इस समय में इनको धन लाभ होगा तथा मान सम्मान पराक्रम में विशेष वृद्धि होगी कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है लेकिन नए एवं रचनात्मक अवसर कार्य क्षेत्र में प्राप्त होंगे।