Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वर्ष 2025 में क्या 1 लाख पार कर जाएगा शेयर मार्केट, जानिए क्या कहता है ज्योतिष

हमें फॉलो करें वर्ष 2025 में क्या 1 लाख पार कर जाएगा शेयर मार्केट, जानिए क्या कहता है ज्योतिष

WD Feature Desk

, मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (17:29 IST)
Share Market 2025: शेयर बाजार, मौसम और भूकंप की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल और जटिल माना जाता है। जहां तक शेयर बाजार की बात करें तो यह अनिश्चितता, अनुमान और संभावनाओं का बाजार है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भू-राजनीतिक स्थिति, कंपनी परफॉर्मेंस, बड़े निवेशक और दलालों की चतुराई से शेयर बाजार संचालित होता है। यहां लोग एक ही रात में करोड़पति बनकर दूसरी रात में कंगाल भी बन जाते हैं। फिर भी लोगों की इसमें रुचि बनी रहती है। यदि हम ज्योतिष की गणना की बात करें तो शेयर बाजार को राहु और शनि संचालित करते हैं।ALSO READ: वर्ष 2025 में कैसा रहेगा भारत का भविष्य, जानिए 5 खास भविष्यवाणी
 
वर्ष 2025 में 29 मार्च को शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करके बड़ा परिवर्तन करने वाले हैं और दूसरी ओर 18 मई को राहु मीन से निकलकर कुंभ में प्रवेश करने वाला है। 29 मार्च को शनि के मीन राशि में प्रवेश के साथ ही वहां पहले से गोचर कर रहे राहु के साथ उनकी युति बनेगी। शनि और राहु की जल तत्व की राशि मीन में बन रही यह खतरनाक युति केवल अप्रैल और मई के महीने में ही होगी क्यूंकि 18 मई को राहु अपनी स्वाभाविक गति से उलटे चलते हुए मीन राशि को छोड़ कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य ग्रह के वर्ष के राजा और मंत्री दोनों पदों पर विराजमान होने से तथा अप्रैल-मई में शनि राहु की अशुभ युति के बन जाने से देश-दुनियां में बड़े राजनेताओं में संघर्ष होंगे। यदि ऐसा होता है तो शेयर मार्केट एकदम से गोते खाएगा और 14 मई को गुरु के मिथुन राशि में जाने से कोई सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे तो फिर शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छूएगा। लेकिन गुरु यानी बृहस्पति मिथुन राशि में अतिचारी हो रहे हैं जो कि ठीक स्थिति नहीं है। यानी मार्च से मई के बीच शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। अधिकतर ज्योतिष भी यही मान रहे हैं कि वर्ष 2025 में शेयर बाजार 100000 (एक लाख) पार हो सकता है।ALSO READ: वायरल हो रही है 3 राशियों की भविष्यवाणी, बाबा वेंगा ने बताया 2025 में अमीर बन जाएंगी ये राशियां
 
जोखिम से बचकर रहें:
विशेषज्ञों का मानना है कि यह संभव नहीं लगता क्योंकि वर्तमान में शेयर बाजार 78 हजार के आसपास है। इसमें 22 हजार का उछाल होना असंभव है। इसलिए जोखिम से बचने के लिए शेयर बाजार में निवेश करते समय वित्तीय विशेषज्ञों की सलाह लेना और व्यापक आर्थिक विश्लेषण करना आवश्यक है।
 
चार्ट पैटर्न के अनुसार 1 लाख को छू सकता है मार्केट?
विशेषज्ञों के अनुसार चार्ट पैटर्न संकेत देते हैं कि 2025 में निफ्टी में लगभग 8% की वृद्धि हो सकती है, जबकि इस दौरान बाजार में 15.2% तक की गिरावट की संभावना भी है। यदि निफ्टी का प्रदर्शन कमजोर रहता है, तो यह 20,200 के स्तर तक आ सकता है, जो दिसंबर 2023 के स्तर के करीब होगा। वहीं, यदि बाजार में तेजी रहती है, तो निफ्टी 25,700 के स्तर तक पहुंच सकता है। यदि सेंसेक्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार यह 69,000 से 88,600 के बीच रह सकता है। यदि बाजार में गिरावट होती है, तो सेंसेक्स 62,700 तक लुढ़क सकता है, जबकि सकारात्मक रुझान की स्थिति बनती है यह 94,700 तक पहुंच सकता है। रिकार्ड है कि पहले  सेंसेक्स को 70,000 से 80,000 तक पहुंचने में सिर्फ 139 दिन का वक्‍त लगा है। हालांकि 2025 में सेंसेक्स के 1,00,000 के आंकड़े को पार करने की संभावना कम है। ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: मीन राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और उपाय

इन कंपनियों में कर सकते हैं निवेश:
माना जा रहा है कि ब्लू-चिप कंपनियों और तकनीकी क्षेत्र में निवेश फायदेमंद हो सकता है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, इनॉक्स विंड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, एम्बर एंटरप्राइजेज इंडिया, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस पावर, टेल्को, केमिकल इंडस्ट्री, पब्लिक सेक्टर, फार्मा सेक्टर, पावर सेक्टर और सीमेंट उद्योग आदि में निवेश लाभदायक हो सकता है।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: मेष राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और साढ़ेसाती के अचूक उपाय

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shani Gochar 2025 : वर्ष 2025 में किन राशि के जातकों पर रहेगी साढ़ेसाती व ढैय्या