आपका मूलांक 8 है तो आत्मनिर्भर हैं आप
अंक ज्योतिष से जानिए कैसे हैं आप
अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 8 आता है तो जानिए कैसे हैं आप-
अंक 8- 8 का अंक दो शून्यों से बना है यानी एक के ऊपर दूसरा शून्य विद्यमान रहता है। यह एक तरह से दो चक्र हैं, जो आपस में एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। 8 अंक वाले व्यक्ति आत्मनिर्भर होते हैं।
इन्हें किसी और की सहायता व साथ की आवश्यकता नहीं होती। लोगों को इनकी आवश्यकता रहती है, लेकिन इन्हें किसी की जरूरत नहीं।