आपका मूलांक 9 है तो सरल हैं आप
अंक ज्योतिष से जानिए कैसे हैं आप
अंक-ज्योतिष एक जानी-मानी विधा है। इसके द्वारा व्यक्तित्व के कई सारे रहस्यों को पहचाना जा सकता है। अगर आपकी जन्मदिनांक का जोड़ सारे अंकों को मिलाकर 9 आता है तो जानिए कैसे हैं आप-
अंक 9- 9 का अंक सबसे श्रेष्ठ अंक है। यह नेतृत्व के गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। इनमें बौद्धिकता और सहजता का मेल रहता है। यह शक्तिशाली व्यक्तित्व का सूचक है।
इस अंक के व्यक्तियों में कार्य करने और उसमें सफल होने की शक्ति और क्षमता होती है। इन व्यक्तियों की रुचि कलात्मक होती है।