Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्क लग्न में व्यापार लाभ !

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्क लग्न व्यापार लाभ
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

WD
कर्क लग्न वालों के लिए व्यापार में उत्तम स्थिति कब-कब होगी या रोजगार लाभ कब-कब मिलेगा। इसकी स्थिति जान ली जाए तो जो जातक इस लग्न वाले हैं वे उस समय व्यापार करें तो उनका व्यापार लाभजनक स्थिति में रहेगा, वहीं जो लोग बेरोजगार हैं ये यदि उक्त स्थिति में रोजगार हेतु प्रयास करें तो लाभ होगा।

इस लग्नवालों को दशम भाव में मेष राशि होगी। अतः दशमेश मंगल होगा, वहीं दैनिक व्यापार हेतु सप्तम भाव को जानना होगा। इस भाव में मकर राशि होगी एवं शनि सप्तमेश होगा।

जब शनि गोचर में मकर राशि यानी सप्तम भाव से गोचरीय भ्रमण करेगा तब उन्हें दैनिक रोजगार में सफलता मिलेगी। मंगल जब-जब मेष, वृश्चिक या मकर राशि पर आएगा, तब भी व्यापार में लाभ मिलेगा। यदि मंगल की स्थिति वृश्चिक में हो, तब उसे सर्विस हेतु आवेदन करना चाहिए या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।

शुक्र जब-जब कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर या मीन राशि पर आएगा, तब-तब उसे जनता से संबंधित कार्यों में भूमि, भवन के क्रय-विक्रय में लाभजनक स्थिति दिलाएगा। चंद्रमा जब-जब मकर, कर्क, या वृषभ राशि पर आएगा तब भी ऐसे जातक को धन व्यापार द्वारा व स्वप्रयत्नों द्वारा लाभ होगा व दैनिक कार्य में सफल होगा। गुरु जब-जब मीन, मेष, धनु या कन्या राशि में आएगा तब भी दैनिक व्यापार में नौकरी में भाग्योन्नतिदायक समय रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi