कौन से चिह्न देते हैं जीवन की शुभता
इन चिह्नों को अपनाएं, जीवन में शुभता लाएं
* प्रगति और सफलता के लिए धारण करें यह शुभ चिन्ह
* इन प्रतीकों को धारण करें और पाएं हर दिशा से शुभता
प्रत्येक राशि का चिह्न निर्धारित हैं। उसका अपना महत्व है तथा उसके अनुरूप जातक का व्यवहार रहता है।मोटे तौर पर यह माना जाता है कि प्रतीक चिह्नों को विशेष धातु चांदी, सोना, तांबा इत्यादि में विशेष काल में ढलवा कर मंत्रित करने के उपरांत धारण करने से उस राशि ग्रह के कुप्रभाव से रक्षा होती है, यह मान्यता है। राशि चिह्नों के अतिरिक्त कुछ अन्य भी चिह्न हैं, जिनके धारण करने से मनुष्य को उत्तम भाग्य, सर्व सुख प्राप्त होंगे ऐसी मान्यता आदिकाल से चली आ रही है, उदाहरण -