गुरु उच्च राशि में, क्या होगा आप पर असर
बृहस्पति का कर्क राशि में परिवर्तन
मेष : गुरु की अपनी उच्च कर्क राशि के प्रभाव से माता, भूमि का भरपूर सुख प्राप्त होता रहेगा एवं पुरातत्व का लाभ मिलता रहेगा। पिता व राज्य के क्षेत्र में थोड़ा-बहुत असंतोष बना रहेगा। लाभ की दृष्टि से मिला-जुला समय रहेगा, परंतु बाहरी स्थानों से लाभ रहेगा किंतु व्यय भी अधिक होगा व व्यक्ति भाग्यवान बनेगा।