Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि : राशिनुसार किस देवी का करें पूजन

हमें फॉलो करें नवरात्रि : राशिनुसार किस देवी का करें पूजन
webdunia

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे

FILE

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा नमोस्तुते।

संसार की उत्पत्ति के समय से जन्म-मृत्यु, जरा-व्याधि, लाभ-हानि का चक्र चला आ रहा है। मनुष्य आपत्ति-विपत्ति के समय अपने इष्ट देवता, कुलदेवता, गुरु अथवा अपने पितृ देवता के शरण में जाता है।

त्रिपुर सुंदरी, राज-राजेश्वरी, ममतामयी मां दुर्गा देवी, जिनके नौ रूपों के अतिरिक्त भी अनन्य रूप है, इन रूपों में से किसी भी रूप की शरण में जाकर भक्त मां की आराधना करता है, तो मां अवश्य अपने भक्त को शरण में लेकर उसके कष्टों को दूर कर देती है, अत: भक्तों को मां के शरण में जाकर उनकी आराधना करना चाहिए। नवरात्रि में राशि अनुसार मां के किस रूप की आराधना करनी चाहिए। आइए देखें....

* मेष राशि वाले जातक 'मां मंगला देवी' की आराधना करें।
'ॐ मंगला देवी नम:' का जाप करें।

* वृषभ राशि वाले जातक 'मां कात्यायनी' की आराधना करें।
'ॐ कात्यायनी नम:' का जाप करें।

* मिथुन राशि वाले जातक 'मां दुर्गा' की आराधना करें।
'ॐ दुर्गाये नम:' का जाप करें।

webdunia
FILE
* कर्क वाले जातक 'मां शिवाधात्री' की आराधना करें।
'ॐ शिवाय नम:' का जाप करें।

* सिंह राशि वाले जातक 'मां भद्रकाली' की आराधना करें।
'ॐ कालरूपिन्ये नम:' का जाप करें।

* कन्या राशि वाले जातक 'मां जयंती' की आराधना करें।
'ॐ अम्बे नम:' या ''ॐ जगदंबे नम:'' का जाप करें।

* तुला राशि वाले जातक मां के 'क्षमा रूप' की आराधना करें।
'ॐ दुर्गादेव्यै नम:' का जाप करें।

* वृश्चिक राशि वाले जातक 'मां अम्बे' की आराधना करें।
'ॐ अम्बिके नम:' का जाप करें।

* धनु राशि वाले जातक 'मां दुर्गा' की आराधना करें।
'ॐ दूं दुर्गाये नम:' का जाप करें।

* मकर राशि वाले जातक मां के 'शक्ति रूप' की आराधना करें।
'ॐ दैत्य-मर्दिनी नम:' का जाप करें।

* कुंभ राशि वाले जातक 'मां चामुण्डा' की आराधना करें।
'ॐ चामुण्डायै नम:' का जाप करें।

* मीन राशि वाले जातक 'मां तुलजा' की आराधना करें।
'ॐ तुलजा देव्यै नम:' का जाप करें।

इन सरलतम जाप से जो भी भक्त मां भगवती की आराधना करता है, मां उस भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi