मीन लग्न का स्वामी गुरु दशमेश भी होता है। मीन लग्न जल तत्व प्रधान, सतोगुणी प्रधान है, ऐसी महिलाएँ सुंदर, आकर्षक व्यक्तित्व की धनी, सुंदर आँखें तथा मधुर मुस्कान की धनी होती हैं।
|
|
आपको अपनी प्रशंसा से बचना चाहिए एवं दोहरी मानसिकता नहीं रखें। कोई भी निर्णय एकमत होकर लें। स्वास्थ्य के मामलों में आपको शीतरोग तथा कफ, खाँसी, सर्दी-जुकाम, रक्तविकार, दाँतों के रोग, पैरों में सूजन, दर्द व पसीना आना आदि रोग हो सकते हैं। आपके रुचिकर कार्य शिक्षा, प्रोफेसर, धर्म प्रचारक, समाज सुधारक, लेखन, प्रकाशन, चिकित्सक, राजनयिक, राजदूत, ज्योतिष, पत्रकारिता, संवाददाता, सौंदर्य प्रसाधक, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता, जल व रसायन से संबंधित कार्यों में सफलता पा सकती हैं।
प्रेम व विवाह के मामलों में आप अपना जीवनसाथी सुंदरता व बुद्धिमानी के आधार पर चुनती हैं। आपका प्रेम यथार्थ है। आप भावुक हैं एवं प्रेम को उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य की भावना से देखती हैं। आपका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा। आप पति एवं परिवार को निश्छल प्रेम प्रदान करती हैं। आप पति पर कभी दोषारोपण नहीं करतीं बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी तल्लीनता के साथ सेवा करती हैं।
आवश्यकता से अधिक सरल, वफादार, दयालु एवं भावुक होने के कारण कभी-कभी प्यार में धोखा भी खा सकती हैं। आपके लिए कर्क व वृश्चिक लग्न वाला पति सर्वोत्तम होगा। वृषभ, कन्या या मकर लग्न वाले पति के साथ उत्तम तालमेल रहेगा। शुभ रंग पीला, गुलाबी, नारंगी एवं शुभ दिन शुक्रवार, रवि, मंगल, गुरु व शुभ रंग 1, 4, 3, 9 रहेंगे।