Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीन लग्न वाली स्त्रियाँ क्षमाशील...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मीन लग्न स्त्रियाँ क्षमाशील
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

ND
मीन लग्न का स्वामी गुरु दशमेश भी होता है। मीन लग्न जल तत्व प्रधान, सतोगुणी प्रधान है, ऐसी महिलाएँ सुंदर, आकर्षक व्यक्तित्व की धनी, सुंदर ँखें तथा मधुर मुस्कान की धनी होती हैं। आप दार्शनिक, उत्प्रेरक, सरल स्वभाव वाली होकर दयावान, दानी, कल्पनाशील, ईमानदार, क्षमाशील होने के साथ-साथ मानवता से ओतप्रोत होती हैं।

आप अहिंसावादी, सत्मार्गी, विनम्र, महत्वाकांक्षी तथा धर्मपरायण होती हैं। आपमें बौद्धिक स्तर होने के साथ ही निरीक्षण क्षमता भी उत्तम होती है। आपको क्रोध न के बराबर ही रहता है। आप किसी को भी अपनी ओर से दुःख नहीं देना चाहतीं, न ही किसी को दुःखी देखना चाहती हैं।

आप सभी से सद्‍भाव से रहना चाहती हैं एवं अपने प्रति भी यही अपेक्षा करती हैं। आपमें जन-जन की सेवा करने की भावना प्रबल होती है एवं मौका मिलने पर करती भी हैं। आपकी यदि कोई बुराई भी करता हो तब भी आप उसके प्रति सद्‍भाव रखने वाली होती हैं। एक कुशल गृहिणी होने के साथ-साथ आप में आत्मविश्लेषण की उत्तम क्षमता भी है। आप वाचाल एवं मुंहफट नहीं हैं परंतु अवसरानुकूल एवं मर्यादा की सीमा में रहकर ही कोई वार्तालाप या परामर्श देती हैं। आप सदैव सक्रिय होकर परिश्रम पर अधिक ध्यान देती हैं। आप अत्यधिक अनुशासनप्रिय हैं। परिवार तथा समाज में आपकी प्रतिष्ठा आपके उपरोक्त गुणों के कारण ही है।
मीन लग्न का स्वामी गुरु दशमेश भी होता है। मीन लग्न जल तत्व प्रधान, सतोगुणी प्रधान है, ऐसी महिलाएँ सुंदर, आकर्षक व्यक्तित्व की धनी, सुंदर आँखें तथा मधुर मुस्कान की धनी होती हैं।


आपको अपनी प्रशंसा से बचना चाहिए एवं दोहरी मानसिकता नहीं रखें। कोई भी निर्णय एकमत होकर लें। स्वास्थ्य के मामलों में आपको शीतरोग तथा कफ, खाँसी, सर्दी-जुकाम, रक्तविकार, दाँतों के रोग, पैरों में सूजन, दर्द व पसीना आना आदि रोग हो सकते हैं। आपके रुचिकर कार्य शिक्षा, प्रोफेसर, धर्म प्रचारक, समाज सुधारक, लेखन, प्रकाशन, चिकित्सक, राजनयिक, राजदूत, ज्योतिष, पत्रकारिता, संवाददाता, सौंदर्य प्रसाधक, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता, जल व रसायन से संबंधित कार्यों में सफलता पा सकती हैं।

प्रेम व विवाह के मामलों में आप अपना जीवनसाथी सुंदरता व बुद्धिमानी के आधार पर चुनती हैं। आपका प्रेम यथार्थ है। आप भावुक हैं एवं प्रेम को उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य की भावना से देखती हैं। आपका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा। आप पति एवं परिवार को निश्छल प्रेम प्रदान करती हैं। आप पति पर कभी दोषारोपण नहीं करतीं बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी तल्लीनता के साथ सेवा करती हैं।

आवश्यकता से अधिक सरल, वफादार, दयालु एवं भावुक होने के कारण कभी-कभी प्यार में धोखा भी खा सकती हैं। आपके लिए कर्क व वृश्चिक लग्न वाला पति सर्वोत्तम होगा। वृषभ, कन्या या मकर लग्न वाले पति के साथ उत्तम तालमेल रहेगा। शुभ रंग पीला, गुलाबी, नारंगी एवं शुभ दिन शुक्रवार, रवि, मंगल, गुरु व शुभ रंग 1, 4, 3, 9 रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi