Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यात्रा पर जाने से पहले करें यह शुभ उपाय

वेबदुनिया डेस्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें केदारनाथ यात्रा
पिछले दिनों केदारनाथ यात्रा की त्रासदी ने हम सबको हिला कर रख दिया। ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा गए। हमारे पूर्वजों ने कुछ ज्ञान जो अपने पूर्वजों से अर्जित किया उसे जब भी हम तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं हम उसे अंधविश्वास समझ कर खारिज कर देते हैं लेकिन आज भी वह प्रासंगिक है।

अगर आप इन दिनों यात्रा की योजना बना रहे हैं तो इन उपायों पर अवश्य अमल करें। आप चाहते हैं कि आपकी यात्रा शुभ हो इसलिए इन छोटे-छोटे उपाय को आजमा ही लीजिए। ताकि यात्रा में कोई विपदा भी आए तो आप सुरक्षित आ सकें

FILE


* रविवार-

इस दिन यात्रा प्रारंभ करते समय शकर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन करके यात्रा करें तो यात्रा निर्विघ्न संपन्न होती है। यदि घी-शकर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो शुभ यात्रा की संभावना प्रबल होती है।


* सोमवार- इस दिन यात्रा प्रारंभ करते समय दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर मस्तक पर तिलक करके यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो सफल यात्रा की संभावना में वृद्धि होती है।

webdunia
FILE

* मंगलवार- इस दिन गुड़ या उससे बने व्यंजन का सेवन करके यात्रा करें।

* बुधवार- इस दिन तिल या उससे निर्मित पदार्थ या राई डाले हुए पदार्थ का सेवन करें।

webdunia
FILE

webdunia
FILE


* गुरुवार- इस दिन दही या उससे बने पदार्थ या मिठाई खाकर या राई चबाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

* शुक्रवार- इस दिन भी दही या उससे बने पदार्थ का सेवन करके यात्रा करने से यात्रा में शुभता आती है।

*शनिवार- ‍‍‍‍‍तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से यात्रा मंगलमयी होती है।

समाप्त


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi