Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रक्षाबंधन: 21 अगस्त के शुभ मंगलमयी मुहूर्त

जानिए राखी बांधने के मुहूर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें राखी बांधने के मुहूर्त
webdunia

पं. सुरेन्द्र बिल्लौरे

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने वाला त्योहार है रक्षाबंधन अर्थात् राखी। भाई द्वारा अपनी बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने का दिन है रक्षाबंधन।

FILE


हर अच्छे व पवित्र कार्य को शुभ व मंगलमयी मुहूर्त में करना चाहिए, जानिए राखी बांधने के मुहूर्त :-


भारत में कुछ स्थान पर रक्षाबंधन का त्योहार 20 अगस्त को मना सकते है। परंतु इस दिन रात्रि 08.45 तक भद्रा है अत: भद्रा में राखी नहीं बांधना चाहिए। 21 अगस्त को ही मंगल मुहूर्त में राखी बांधें।

अगले पेज पर जानिए मुहूर्त लग्न अनुसार -



मुहूर्त लग्न अनुसार -

webdunia
FILE


प्रात: 07.34 से 09.45 (कन्या-लग्न)
09.45 से 12.00 (तुला-लग्न)
02.15 से 04.22 (धनु-लग्न)

शाम 06.09 से 07.42 (कुंभ-लग्न)
09.13 से 10.53 (मेष-लग्न)।

जानिए चौघड़िया अनुसार शुभ मुहूर्त -



चौघड़िया अनुसार शुभ मुहूर्त -

प्रात: 06.00 से 07.30 तक लाभ,
07.30 से 09.00 तक अमृत,
10.30 से 12.00 तक शुभ,

शाम 04.30 से 06.00 तक लाभ,
रात्रि 07.30 से 09.00 तक शुभ,
09.00 से 10.30 तक अमृत।

रक्षाबंधन के दिन विप्र ब्राह्मण यज्ञोपवीत (जनेऊ) बदलते हैं, अर्थात् श्रावणी-कर्म करते हैं। वह लोग प्रात: वाले मुहूर्त में यह कार्य करें। यज्ञोपवीत बदलने का कार्य ब्रह्म-मुहूर्त 05.25 से 07.34 तक किया जाए तो अति उत्तम होगा। इस अवधि में सिंह लग्न भी रहेगा।

विशेष :


समस्त पंडितों और ज्योतिषियों का राय देने के पश्चात वेबदुनिया दिनांक 20 को रात्रि 8.49 के बाद और दिनांक 21 को शुभ और अमृत के चौघड़‍िया में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त देती है। ज्योतिषियों के विचारों को मान्य करना पाठकों के स्वविवेक पर निर्भर करता है। 21 अगस्त को प्रात: 7.30 से 9 बजे तक अमृत का चौघड़‍िया है तथा 10.30 से 12 बजे तक शुभ का चौघड़‍िया है जिसमें राखी बांधना अति उत्तम है। सायंकाल में 7.30 से मंगल मुहूर्त शुभ चौघड़‍िया से आरंभ होंगे तथा रा‍‍त्रि 9 बजे से 10 बजे तक अमृत योग हैं। इस समय राखी बांधी जा सकती है। दिनांक 20 को सारे दिन भद्रा दोष है अत: रात 8 बजकर 49 मिनट तक राखी संबंधी हर शुभ कार्य वर्जित हैं।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi