वक्री शनि-राहु का योग, पढ़ें 12 राशियों पर असर
इस समय शनि वक्री चल रहे हैं तथा राहु के साथ तुला राशि में स्थित है। 12 जुलाई को राहु, तुला से कन्या राशि में चला जाएगा जबकि 14 जुलाई को मंगल भी तुला राशि में आ रहा है। इस स्थिति में मंगल और शनि की युति बन जाएगी। जानिए ग्रहों के इस परिवर्तन का 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।