Bhadra
भद्रा किस लोक में है इसे इस प्रकार जानें मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक का चन्द्रमा हो तो भद्रा स्वर्ग लोक में होती है, कन्या, तुला, धनु, मकर का चन्द्रमा हो तो पाताल लोक में भद्रा होती है।
कर्क, सिंह, व मीन राशि के चन्द्रमा में भद्रा मृत्यु लोक अर्थात् सम्मुख रहती है। जब भद्रा भू-लोक में सम्मुख रहती है, अशुभफलदायनी होती है एवं शुभ कार्य में वर्जित मानी जाती है। अन्य लोक में हो तो शुभ रहती है।
भद्र का मतलब करण से है, जब विष्टिकरण होता है तब भद्रा मानी जाती है।