Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेक्सी और भावुक होते हैं अल्फाबेट C वाले जातक

नाम के पहले अक्षर से जानिए रोमांस लाइफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्फाबेट
WD

कितने रोमांटिक है आप और कैसी होगी आपकी रोमांटिक लाइफ। एस्ट्रो से आप घबराते हैं और होरोस्कोप को आप नहीं जानते हैं। फिर भला कैसे जानें कि रोमांस को लेकर क्या लिखा है आपकी किस्मत में। वेबदुनिया टीम लेकर आई है आपके लिए नाम के पहले अक्षर से अपने आपको जानने की विधि। नाम के पहले अक्षर की मदद से आप अपनी चाहत के बारे में भी अनुमान लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं अल्फाबेट सी के बारे में...

सी- आप बेहद सोशल हैं और आपके लिए कोई भी रिश्ता बड़े महत्व का है। आपको रिश्तों में गर्माहट और नजदीकियां पसंद हैं। आप सामाजिक रूप से सम्मान पाना चाहते हैं और इसके लिए हमेशा अच्छे दिखने का प्रयास करते हैं। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका को दोस्त या अच्छे साथी के रूप में देखते हैं। आप सेक्सी और भावुक हैं और चाहते हैं कि कोई आपकी तारीफ हमेशा करता रहे। यदि ऐसा नहीं होता तो आप बिना साथी के भी रहना स्वीकार कर लेते हैं। क्योंकि आप इच्छाओं पर काबू पाने की कला जानते हैं।

आपको विनम्र प्रेमी या प्रेमिका की उपाधि देना गलत नहीं होगा। जो भी व्यक्ति आपकी जिंदगी में आता है आप उससे खूब प्यार करते हैं। आपको वह कितना दे रहा है इस बात की परवाह किए बगैर आपको अपनी और से देते रहने में ही सुख मिलता है। इस अल्फाबेट की लड़कियां मासूम और दिलकश होती है।

webdunia
ND
इस अल्फाबेट वालों को थोड़ा सा मुखर होने की जरूरत है वरना प्यार में धोखा खाने के योग बनते हैं। सही-गलत की पहचान ना होने से आपके प्यार का मजाक बन सकता है। आपके भीतर प्यार का सागर लहरा रहा है उसे पूरे फ्लो से बाहर आने दीजिए फिर देखिए लाइफ कितनी खूबसूरत है। आपको बस थोड़ा अपने ही बंधनों को तोड़ना होगा, जीवन में ढेर सारी प्यार की खुशियां हैं और हमेशा रहेगी।

रोमांस टिप्स : 1. अपने पार्टनर के नजदीक आने में शर्माना छोड़ें।

2. अच्छी किताबें या फिल्मों से प्रेम करना सीखें।

3. कभी-कभी नखरे और गुस्से से प्यार का रंग निखरता है, समझ गए ना... आटे में नमक जितना वह भी जरूरी है वरना शायद पार्टनर कद्र करना छोड़ दें।

एस्‍ट्रो टिप्स: पीला रंग आपके लिए लकी है, आप इसी रंग के फूलों से अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा करें। हो सकें तो ड्रेस भी इसी रंग के अधिक पहनें। कच्ची हल्दी की गांठ अपने पास रखिए, आपके प्यार का चटख रंग खिल उठेगा।

अगले आलेख में जानिए अल्फाबेट D के बारे में...!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi