Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धनतेरस 2021: 12 राशियों के 12 उपाय, धन की करेंगे झमाझम बरसात

हमें फॉलो करें धनतेरस 2021: 12 राशियों के 12 उपाय, धन की करेंगे झमाझम बरसात
Dhanteras 2021: धनतेरस पर बुध ग्रह सुबह 9:43 बजे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। बुध का संबंध बृहस्पति और चंद्रमा से है, इसलिए इसमें इन दोनों ग्रहों की विशेषताएं हैं। ग्रह गोचर के हिसाब से जानिए 12 राशियों के 12 उपाय। इन उपायों को करने आप धन समृद्धि के द्वार खोल सकते हो।
 
मेष ( Aries ) : इस दिन आप धुले हुए कपड़े पहनें। किसी से मुफ्त में कुछ न लें। क्रोध न करें।
 
वृषभ ( Taurus ) : मंदिर में चावल और दूध का दान करें और शाम को घी का दीपक जलाएं।
 
मिथुन ( Gemini ) : तामसिक भोजन और शराब से दूर रहें। 
 
कर्क ( Cancer ) : खाने से पहले गाय को खिलाएं और मसालेदार भोजन का त्याग कर दें।
 
सिंह ( Leo ) : चांदी के गिलास में पानी पिएं और किसी से मुफ्त में कुछ न लें।
 
कन्या ( Virgo ) : बुध ग्रह के मंत्र का जाप करें और वादों को निभाएं।
तुला ( Libra ) : भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की पूजा करें। स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें।
 
वृश्चिक ( Scorpio ) : व्रत कर रहे हैं तो नमक का सेवन न करें साबूत मूंग बहते पानी में बहाएं।
webdunia
धनु ( Sagittarius ) : पन्ना रत्न धारण करें, झूठ न बोलें और पीपल में जल चढ़ाएं।
 
मकर ( Capricorn ) : गाय को हरी घास खिलाएं और दांत एकदम साफ रखें। शनि का दान करें।
कुंभ ( Aquarius ) : गणेश मंदिर में दर्शन करें और कौवे या कुत्ते को रोटी खिलाएं।
 
मीन ( Pisces ) : बुध के बीज मंत्र का जाप करें, पीपल में जल चढ़ाएं और गुग्गल का धुआं करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धनतेरस पर खरीदें इन 5 में से कोई 1 पीली वस्तु, घर में बरसेगा धन, रह जाएंगे चकित