अप्रैल माह कई त्योहारों की सौगात लेकर आता है। अप्रैल माह में खासकर अक्षय तृतीया, अमावस्या, बुद्ध पूर्णिमा, परशुराम जयंती आदि कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे।
आपके लिए पेश हैं अप्रैल 2018 के मुख्य त्योहार।
* 3 अप्रैल, मंगलवार : संकष्टी चतुर्थी
* 12 अप्रैल, गुरुवार : वरुथिनी एकादशी
* 13 अप्रैल, शुक्रवार : प्रदोष व्रत (कृष्ण)
* 14 अप्रैल, शनिवार : मासिक शिवरात्रि, मेष संक्रांति
* 16 अप्रैल, सोमवार : चैत्र अमावस्या
* 18 अप्रैल, बुधवार : अक्षय तृतीया
* 26 अप्रैल, गुरुवार : मोहिनी एकादशी
* 27 अप्रैल, शुक्रवार : प्रदोष व्रत (शुक्ल)
* 30 अप्रैल, सोमवार : वैशाख पूर्णिमा व्रत।