Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

3 अचूक उपाय और शनि का प्रकोप हो जाएगा हमेशा के लिए दूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Surefire remedies for removing Shani Dosh

WD Feature Desk

, मंगलवार, 27 मई 2025 (12:35 IST)
धार्मिक ग्रंथों तथा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप शनि की साढ़ेसाती या महादशा से परेशान हैं, तो सिर्फ 3 प्रभावशाली उपाय 11 शनिवार तक करें और फिर देखें चमत्कार तुरंत ही शनिदेव के जाल से मिलेगी मुक्ति। सभी अटके कार्य होने लेगेंगे पूर्ण। ये उपाय सरल, सटीक और प्राचीन ज्योतिष पर आधारित हैं।
 
1. शनिवार को करें छाया दान और जलाएं तेल का दीपक :
शनिवार की शाम को शनि मंदिर में जाकर एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उसे शनि महाराज के चरणों में रख दें। इसे छायादान कहते हैं। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। छायादान करने से जहां शनि की साढ़ेसाती और महादशा का दोष दूर होगा वहीं पीपल के नीचे दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। नौकरीपेशा व्यक्ति की ऑफिस में स्थिति अच्छी रहेगी। वहीं व्यापार वाले के बिजनेस में भी वृद्धि होगी।ALSO READ: कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं हैं 3 शनि, बचने के 5 उपाय आजमाएं
 
2. शनिवार को करें अन्न दान:
शनिवार या किसी भी दिन 10 अंधे लोगों को भोजन करा सकते हैं। यह सबसे अचूक उपाय है। यदि यह नहीं कर सकते हैं तो शनिवार के दिन मजदूर, गरीब या विधवा को भोजन कराएं। यह भी नहीं कर सकते हैं तो शनिवार के दिन काले कुत्तों को सरसों का तेल लगी हुई रोटी खिलाएं या उसे टोस्ट बिस्कुट भी खिला सकते हैं। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।ALSO READ: शनि जयंती और बड़ा मंगल एक ही दिन, इन उपायों से बजरंगबली और शनिदेव की कृपा से सब संकट होंगे दूर
 
3. हनुमान चालीसा का पाठ:
शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में बैठकर 8 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के शनि दोष दूर हो जाते हैं। पाठ करने के बाद आप चाहे तो गरीब या मजदूर हो भोजन भी करा सकते हैं। हनुमानजी के भक्त को शनिदेव कभी भी परेशान नहीं करते हैं।ALSO READ: शनि जयंती पर भूलकर भी ना करें ये काम, शनि देव हो सकते हैं नाराज, जानिए उपाय
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, बड़े मंगल के दिन इन नियमों का करेंगे पालन, तो मिलेगा पूजा का पूरा फल, होंगे यह लाभ