धार्मिक ग्रंथों तथा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप शनि की साढ़ेसाती या महादशा से परेशान हैं, तो सिर्फ 3 प्रभावशाली उपाय 11 शनिवार तक करें और फिर देखें चमत्कार तुरंत ही शनिदेव के जाल से मिलेगी मुक्ति। सभी अटके कार्य होने लेगेंगे पूर्ण। ये उपाय सरल, सटीक और प्राचीन ज्योतिष पर आधारित हैं।
1. शनिवार को करें छाया दान और जलाएं तेल का दीपक :
शनिवार की शाम को शनि मंदिर में जाकर एक कटोरी में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उसे शनि महाराज के चरणों में रख दें। इसे छायादान कहते हैं। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। छायादान करने से जहां शनि की साढ़ेसाती और महादशा का दोष दूर होगा वहीं पीपल के नीचे दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। नौकरीपेशा व्यक्ति की ऑफिस में स्थिति अच्छी रहेगी। वहीं व्यापार वाले के बिजनेस में भी वृद्धि होगी।
ALSO READ: कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं हैं 3 शनि, बचने के 5 उपाय आजमाएं
2. शनिवार को करें अन्न दान: