Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीमारी दूर भगाने के ये सरल टोटके, अवश्य अपनाएं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीमारी दूर भगाने के ये सरल टोटके, अवश्य अपनाएं...
किसी प्रकार काा रोग, बीमारी व शारीरिक समस्याएं होने पर यह विशेष उपाय आपके लिए मददगार साबित होंगे । जानिए रोग मुक्ति के यह अचूक उपाय - 

 
* यदि घर में कोई व्यक्ति या बच्चा रोगग्रस्त है और काफी दवाईयां लेने के बाद भी सही नहीं हो रहा है तो शनिवार को एक नींबू लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमाएं। फिर एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दो दिशा में संध्या समय फैंक दें। यह टोटका किसी जानकार से पूछकर करेंगे तो अच्छा होगा। क्योंकि इसमें समय का विशेष महत्व होता है।
 
अगला प्रयोग, अगले पेज पर...

अगर बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही है तो तीन पके हुए नींबू लेकर एक को नीला एक को काला तथा तीसरे को लाल रंग कि स्याही से रंग दे। अब तीनों नीबुओं पर एक एक साबुत लौंग गाड़़ दें।
webdunia



इसके बाद तीन मोतीचूर के लड्डू लेकर तथा तीन लाल पीले फूल लेकर एक रुमाल में बांध दें। अब प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार उबार कर बहते जल में प्रवाहित कर दें। ध्यान रहे प्रवाहित करते समय आसपास कोई खड़ा न हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती