जीव-जंतुओं में वर्षा, गर्मी, सर्दी, भूकंप, ज्वालामुखी से लेकर भावी घटनाओं के ज्ञान की विलक्षण क्षमता होती है। शीत ऋतु में हजारों किलोमीटर दूर से प्रवासी पक्षियों का पहुंचना, काली घनघोर घटाओं को देखकर स्थानीय पक्षियों में हलचल दिखाई देना, कौए का मनुष्य के घर बैठकर मृत्यु का संकेत देना आदि इसके उदाहरण हैं, जो आज 21वीं सदी के आधुनिक वैज्ञानिकों को जीव-जंतुओं के भविष्य ज्ञान रहस्य को जानने को विवश करती हैं जिनकी आज भी उपग्रह और तकनीक आधारित गणनाएं असत्य निकल रही हैं।
मनुष्य की अपेक्षा पक्षी एवं जीव-जंतुओं की इंद्रियां प्रकृतिजनित कारकों के प्रति कई गुना अधिक संवेदनशील व सक्रिय होती हैं। इसके कारण वे वातावरण के परिवर्तन और घटना विशेष के घटने के पूर्व अपना बचाव व व्यवहार परिवर्तन करने लगते हैं।
लाखों-करोड़ों वर्षों से इन जीव-जंतुओं के मध्य रहकर मनुष्य ने अनेक शुभ-अशुभ संकेत का ज्ञान प्राप्त कर लिया है, लेकिन उनके संकेतों के रहस्य का जानना अभी भी शेष है।