Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुख-समृद्धि और वैभव पाना है तो नया कार्य शुरू करने से पहले जान लें शुभ मुहूर्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुख-समृद्धि और वैभव पाना है तो नया कार्य शुरू करने से पहले जान लें शुभ मुहूर्त
किसी भी वस्तु या कार्य को प्रारंभ करने में मुहूर्त देखा जाता है, माना जाता है कि इससे मन को बड़ा सुकून मिलता है। शुभ तिथि, वार, माह व नक्षत्रों में कोई इमारत बनाना प्रारंभ करने से न केवल किसी भी परिवार को आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व शारीरिक फायदे मिलते हैं वरन उस परिवार के सदस्यों में सुख-शांति व स्वास्थ्य की प्राप्ति भी होती है। 
 
अत: हम कोई भी बंगला या भवन निर्मित करें या कोई व्यवसाय करने हेतु कोई सुंदर और भव्य इमारत बनाएं तो सर्वप्रथम हमें 'मुहूर्त' को प्राथमिकता देनी होगी। यहां शुभ वार, शुभ महीना, शुभ तिथि, शुभ नक्षत्र भवन निर्मित करते समय इस प्रकार से देखे जाने चाहिए ताकि निर्विघ्न, कोई भी कार्य संपादित हो सके। 
 
शुभ वार : 
 
* सोमवार, 
* बुधवार, 
* बृहस्पतिवार (गुरुवार), 
* शुक्रवार 
* शनिवार सर्वाधिक शुभ दिन माने गए हैं। 
 
अशुभ दिन :
 
* मंगलवार 
* रविवार को कभी भी भूमिपूजन, गृह निर्माण की शुरुआत, शिलान्यास या गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। 
 
शुभ माह : 
 
* भारतीय पद्धति के अनुसार फाल्गुन, वैशाख एवं श्रावण महीना गृह निर्माण हेतु भूमिपूजन तथा शिलान्यास के लिए सर्वश्रेष्ठ महीने हैं, जबकि माघ, ज्येष्ठ, भाद्रपद एवं मार्गशीर्ष महीने मध्यम श्रेणी के हैं। 
 
* यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि चैत्र, आषाढ़, आश्विन तथा कार्तिक मास में उपरोक्त शुभ कार्य की शुरुआत कदापि न करें। इन महीनों में गृह निर्माण प्रारंभ करने से धन, पशु एवं परिवार के सदस्यों की आयु पर असर गिरता है। 
 
शुभ तिथि : 
 
गृह निर्माण हेतु सर्वाधिक शुभ तिथियां ये हैं- 
 
* द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथियां, ये तिथियां सबसे ज्यादा प्रशस्त तथा प्रचलित बताई गई हैं, जबकि अष्टमी तिथि मध्यम मानी गई है। 
 
रिक्ता तिथियां :
 
प्रत्येक महीने में तीनों रिक्ता अशुभ होती हैं। ये रिक्ता तिथियां निम्न हैं- चतुर्थी, नवमी एवं चौदस या चतुर्दशी। 
 
रिक्ता तिथि क्या है :- रिक्ता से आशय रिक्त से है, जिसे बोलचाल की भाषा में खालीपन या सूनापन लिए हुए रिक्त (खाली) तिथियां कहते हैं। अतः इन उक्त तीनों तिथियों में गृह निर्माण निषेध है। 
 
7 शुभ लक्षण निम्न है : 
 
* 'स' अथवा 'श' वर्ण से शुरू होने वाले 7 शुभ लक्षणों में गृहारंभ निर्मित करने से धन-धान्य व अपूर्व सुख-वैभव की निरंतर वृद्धि होती है व पारिवारिक सदस्यों का बौद्धिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है। सप्त साकार का यह योग है, स्वाति नक्षत्र, शनिवार का दिन, शुक्ल पक्ष, सप्तमी तिथि, शुभ योग, सिंह लग्न एवं श्रावण माह। अतः कोई भी कार्य के शुभारंभ में मुहूर्त पर विचार कर उसे क्रियान्वित करना अत्यावश्यक है, तभी गृह निर्माण या नवीन व्यवसाय का हम लाभ ले पाएंगे।
शुभ नक्षत्र : 
 
* किसी भी शुभ महीने के रोहिणी, पुष्य, अश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तरा भाद्रपदा, स्वाति, हस्तचित्रा, रेवती, शतभिषा, धनिष्ठा सर्वाधिक उत्तम एवं पवित्र नक्षत्र हैं। 
 
* गृह निर्माण या कोई भी शुभ कार्य इन नक्षत्रों में करना हितकर है। बाकी सभी नक्षत्र सामान्य नक्षत्रों की श्रेणी में आ जाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रत्न धारण करने जा रहे हैं तो रुकिये, पहले पढ़ें लीजिए ये विशेष जानकारी