Baba Vanga Predictions in Hindi: सोशल मीडिया पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी वायरल की जाती रही है। हाल ही में वायरल भविष्यवाणी में यह दावा किया जा रहा है कि वेन्गा की साइलेंट किलर वाली भविष्यवाणी भी सच हुई है। बाबा वेंगा ने कहा था कि आने वाले समय में मानव 'स्क्रीन का गुलाम' बन जाएंगे। इससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा। बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को मोबाइल और डिजिटल डिवाइस से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि वायरल भविष्यवाणी में कभी यह नहीं बताया जाता है कि बाबा वेंगा ने कब की थी भविष्यवाणी और किस किताब में है इसका उल्लेख।
साइलेंट किलर: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, भविष्य में लोग अपने चारों तरफ मौजूद खूबसूरत प्रकृति और जीवन को भूल जाएंगे। वह खुद को स्क्रीन के अंदर कैद कर लेंगे और सचाई से दूर हो जाएंगे, जिसका प्रभाव सीधा उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ेगा। वर्तमान में देखा जाए तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई मोबाइल स्क्रीन में डूब गया है। डिप्रेशन, एंग्जायटी और नींद से जुड़ी समस्याएं पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं। बाबा वेंगा ने कहा था 'सब बन जाएंगे मशीन, रहने लगेंगे उदास। बाबा वेंगा के अनुसार, इंसान अपनी पहचान को खोते हुए एक 'मशीन' की तरह जीने लगेगा. बिना आत्मीयता, बिना संवेदनाओं के।
कौन है बाबा वेंगा: बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है। बचपन से ही अंधी इस महिला के बारे में कहा जाता है कि उन्हें भविष्य की घटनाएं स्पष्ट रूप से दिखाई देती थीं। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था।
भयानक युद्ध होगा: हर नए साल को लेकर इंटरनेट पर उनकी भविष्यवाणियां वायरल होती है। वर्ष 2025 को लेकर भी उनकी भविष्वाणियां वायरल हो रही है। बाबा वेंगा ने बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा। उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा। इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी और यहां पर मुस्लिमों का शासन हो जाएगा।
बाबा वेंगा अनुसार साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत साल 2025 से हो जाएगी। 2025 में एक विकसित देश जैविक हथियार का परीक्षण कर सकता है। यह घटना दुनिया को अंत की ओर धकेलेगी। 2025 तक विश्व की जनसंख्या लगभग 8 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है लेकिन बाबा वंगा ने अपनी मृत्यु से पहले कहा था कि वर्ष 2025 में यूरोप की आबादी लगभग खत्म हो जाएगी या शून्य हो जाएगी।
समुद्र का जल स्तर बढ़ेगा: वेंगा के मुताबिक साल 2025 में जलवायु परिवर्तन की वजह से ध्रुवीय ग्लेशियर पिघलने के कारण समुद्र स्तर में वृद्धि होगी. जिससे करोड़ों लोग प्रभावित होंगे।
ज्वालामुखी फटेगा: बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर अपनी भविष्यवाणी में ज्वालामुखी फूटने और ब्राजील में भयानक बाढ़ आने का भी संकेत दिया है।