Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बुध का मकर राशि में गोचर, 3 राशियों को नौकरी और व्यापार में आएगी परेशानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बुध का मकर राशि में गोचर, 3 राशियों को नौकरी और व्यापार में आएगी परेशानी

WD Feature Desk

, शनिवार, 25 जनवरी 2025 (17:29 IST)
budh ka makar rashi me prabhav: बुध का मकर राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, खासकर नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में। ज्योतिष के अनुसार, बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, व्यापार, और संचार का कारक माना जाता है। जब यह मकर राशि में प्रवेश करता है, तो कुछ राशियों के जातकों को इन क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ पर उन 3 राशियों का उल्लेख किया गया है जिन्हें बुध के मकर राशि में गोचर के दौरान नौकरी और व्यापार में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, यह जानना महत्वपूर्ण है कि ज्योतिष एक संभावना है, और व्यक्तिगत कुंडली के आधार पर परिणाम भिन्न हो सकते हैं।ALSO READ: मंगल का मिथुन राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
 
1. मिथुन राशि: आपकी कुंडली के लग्न/पहले भाव और चौथे भाव के स्वामी बुध का आठवें भाव में गोचर शुभ नहीं माना जा सकता। इसके चलते नौकरी और व्यापार में परेशानी खड़ी होने की संभावना है। आपकी वाणी खराब हो सकती है। आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहना होगा क्योंकि आपको इस दौरान तंत्रिका तंत्र और त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। बेतहाशा खर्चे आपके जीवन में अनिश्चितता और मानसिक तनाव बढ़ा सकते हैं। झूठ बोलना और गप्प मारने से बचकर रहना होगा। बहनों का ध्यान रखना होगा।
 
2. वृश्चिक राशि: आपकी कुंडली के आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी का तीसरे भाव में गोचर शुभ नहीं माना जा सकता। आपको मानसिक दबाव में आकर फैसले लेने से बचना होगा, अन्यथा आप किसी विवाद या बहस में पड़ सकते हैं। आपके साथ धोखा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में यानी नौकरी या व्यापार में आपको सतर्कता से काम लेना होगा। हालांकि जर्नलिज्म, लेखन, ट्रेवल और टूर बिज़नेस, कमीशन आदि से जुड़े हैं तो लाभ हो सकता है। 
 
3. कुंभ राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और आठवें भाव के स्वामी बुध का बारहवें भाव में गोचर उथल पुथल भरा रह सकता है। इसकी कोई गारंटी नहीं कि यह ऑपरेशन, बैकस्टेज जॉब, ट्रेड, कमिशन या फिर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट आदि से संबंधित जॉब में फायदा ही दें। यदि आप कोई एग्रीमेंट या डील करने जा रहे हैं, तो सतर्क रहें। बड़ा निर्णय लेने से अभी बचकर ही रहें तो अच्‍छा है। नौकरी में सहकर्मियों से पंगा न लें। नहीं तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।ALSO READ: अमिताभ बच्चन की कुंडली में बने राजयोग, शनि के गोचर से होगा जीवन में परिवर्तन
 
सावधानियां और उपाय:
यदि आपकी राशि भी इनमें से एक है, तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ सावधानियां और उपायों को अपनाकर आप इन परेशानियों को कम कर सकते हैं:

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंगल का मिथुन राशि में गोचर, इन 4 राशि वालों की चमकेगी किस्मत