Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मासिक ग्रह वाणी : पढ़ें दिसंबर 2017 में 12 राशियों के लिए शुभ दिनांक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें December 2017 Auspicious Days

आचार्य डॉ. संजय

*  दिसंबर माह में किस राशि के जातक कब शुरू करें कार्य...

ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिए एक खास मुहूर्त होता है, बहुत से लोग इसे मासिक ग्रह वाणी भी कहते हैं। हर माह किसी खास राशि के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त या दिनांक लाता है। आइए जानते हैं कि दिसंबर 2017 की कौन-सी तारीख किस राशि के लिए शुभ है और कौन-सी प्रतिकूल। 
 
अनुकूल दिनांक -
 
मेष सिंह धनु (अग्नि तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए- 11,12,13,15,16,17, 25, 26, 27 दिसंबर को।
 
वृष कन्या मकर (पृथ्वी तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए- 01,13,14,15,18,19, 20, 28, 29 दिसंबर को।
 
मिथुन, तुला, कुम्भ (वायु तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए- 02, 03, 04,15,16,17, 20, 21, 22, 30, 31 दिसंबर को।
 
प्रतिकूल दिनांक -

कर्क, वृश्चिक, मीन (जल तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए- 04,05, 06,18,19,20,23,24, 25 तारीखें अशुभ है, अत: इनमें कोई महत्वपूर्ण कार्य न करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिसंबर 2017 : कब शुरू करें इस महीने में नया कार्य, जानिए...